Thursday, July 31, 2025

KORBA : जिला पंचायत कोरबा की सामान्य सभा की बैठक का आयोजन कल

  • महत्वपूर्ण विभागीय कार्यों की होगी विस्तृत समीक्षा

कोरबा (BCC NEWS 24): जिला पंचायत कोरबा की सामान्य सभा की बैठक बुधवार 30 जुलाई को दोपहर 12 बजे जिला पंचायत सभा कक्ष में आयोजित की गई है। इस बैठक में विभिन्न विभागों से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर समीक्षा एवं आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा की जाएगी, जिसमें जिले के जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ सभी विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहेंगे। संबंधित अधिकारियों को निर्धारित तिथि एवं समय पर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं। बैठक में समीक्षा के लिए इन एजेंडों को शामिल किया गया है- कृषि विभाग अन्तर्गत जिले में कृषिगत योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रगति की समीक्षा। समाज कल्याण विभाग अन्तर्गत विगत तीन वर्षों के आय-व्यय की विस्तृत समीक्षा। उद्यानिकी विभाग अन्तर्गत फसलों एवं फलोद्यान कार्यक्रमों की वर्तमान स्थिति की जानकारी।स्वास्थ्य विभाग अन्तर्गत स्वास्थ्य सेवाओं, प्राथमिक उपचार केंद्रों और विभागीय कार्यक्रम की समीक्षा। वन विभाग (कोरबा/कटघोरा) अंतर्गत वनांचल क्षेत्रों में चल रहे विकासात्मक कार्यों की स्थिति। शिक्षा विभाग अन्तर्गत शैक्षणिक संस्थानों की स्थिति, बच्चों की उपस्थिति एवं गुणवत्ता सुधार पर चर्चा। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष की अनुमति से अन्य आवश्यक विषयों को भी एजेंडा में सम्मिलित किया जा सकेगा।


                              Hot this week

                              रायपुर : वित्त मंत्री ओपी चौधरी आज होंगे अमेरिका रवाना

                              प्रवासी छत्तीसगढ़वासियों से मिलकर निवेश और सहभागिता को देंगे नई...

                              रायपुर : शिकार का प्रयास करते दो आरोपी गिरफ्तार भेजे गए न्यायिक हिरासत में

                              बलौदाबाजार वनमण्डल की कार्यवाही रायपुर: वन एवं वन्यजीव संरक्षण को...

                              रायपुर : राज्यपाल के रूप में रमेन डेका के कार्यकाल को एक वर्ष पूर्ण हुए

                              राज्यपाल ने सभी जिलों का किया दौरारायपुर: राज्यपाल श्री...

                              रायपुर : श्री रामलला दर्शन योजना के तहत सरगुजा संभाग से 850 श्रद्धालओं का जत्था अयोध्या धाम रवाना

                              रायपुर: मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की महत्वाकांक्षी योजना...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img