Thursday, July 31, 2025

रायपुर : आरक्षक संवर्ग चयन परीक्षा 2023-24 की लिखित परीक्षा हेतु पात्र अभ्यर्थियों की सूची जारी

रायपुर: पुलिस मुख्यालय छत्तीसगढ़ द्वारा आरक्षक संवर्ग (जिला पुलिस बल आरक्षक संवर्ग) चयन परीक्षा 2023-24 की लिखित परीक्षा हेतु पात्र अभ्यार्थियों की चयन सूची वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग द्वारा जारी कर दी गई है। शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों में से प्रत्येक पद के विरुद्ध अधिकतम 15 गुना अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा हेतु चयनित किया गया है। इन पात्र अभ्यर्थियों की सूची छत्तीसगढ़ पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट https://cgpolice.gov.in/पर प्रकाशित की गई है।  चयन प्रक्रिया के आगामी चरण में लिखित परीक्षा का आयोजन छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CG Vyapam) द्वारा किया जाएगा। लिखित परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु पात्र अभ्यर्थियों को CG Vyapam की वेबसाइट पर निर्धारित समयावधि में पुनः रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा। रजिस्ट्रेशन संबंधी विस्तृत सूचना व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा पृथक से जारी की जाएगी।

पुलिस मुख्यालय, छत्तीसगढ़ द्वारा आरक्षक संवर्ग (जिला पुलिस बल) के 570 रिक्त पदों की सीधी भर्ती हेतु दिनांक 04 अक्टूबर 2023 को विज्ञापन जारी किया गया था। इस हेतु ऑनलाईन आवेदन पत्र दिनांक 01 जनवरी से 06 मार्च 2024 तक आमंत्रित किये गये थे। ज्ञातव्य है कि भर्ती प्रक्रिया के प्रथम चरण अंतर्गत जिला दुर्ग, बालोद एवं बेमेतरा हेतु आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की दस्तावेज़ जांच, शारीरिक मापजोख एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन प्रथम वाहिनी, छ.स.बल, भिलाई (जिला दुर्ग) में दिनांक 16 नवंबर 2024 से 11 जनवरी 2025 के मध्य संपन्न हुआ।


                              Hot this week

                              रायपुर : विशेष लेख : छत्तीसगढ़ सरकार ने शुरू की मोटापे के विरूद्ध मुहिम

                              मोटापे से निपटने फिट इंडिया और स्वस्थ जीवनशैली जरूरी  पोस्टर...

                              रायपुर : प्रदेश में अब तक 618.3 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

                              रायपुर: छत्तीसगढ़ में 1 जून से अब तक 618.3...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img