Friday, August 1, 2025

रायपुर : सहकारी समितियों में 33,876 मीट्रिक टन उर्वरक का भण्डारण

  • किसानों द्वारा अब तक 29 हजार मीट्रिक टन उर्वरक और 9673 क्विंटल धान बीज का उठाव

रायपुर: कांकेर जिले में किसानों के लिए बीज एवं उर्वरक की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए सहकारी समितियों में इनका भण्डारण किया जा रहा है। जिले की विभिन्न सहकारी समितियों में अब तक दस हजार 908 कि्ंवटल धान बीज का भण्डारण किया गया है। समितियों में कृषकों की मांग के अनुरूप धान की किस्मों – आईआर-64, एमटीयू-1010, एमटीयू-1001, स्वर्णा, विक्रम टीसीआर, एमटीयू-1156, सोनागाठी और डीआरआर-42 का भंडारण किया गया है। जिले के किसानों द्वारा अब तक 9673 क्विंटल बीज का उठाव किया जा चुका है।

कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कांकेर जिले में किसानों को उनकी मांगों के अनुरूप उर्वरक उपलब्ध कराने के लिए सहकारी समितियों में 12 हजार 724 मीट्रिक टन यूरिया, 3524 मीट्रिक टन डी.ए.पी, 8178 मीट्रिक टन एस.एस.पी, 4509 मीट्रिक टन एम.ओ.पी. तथा 4941 मीट्रिक टन एन.पी.के. का भण्डारण किया गया है। सहकारी समितियों में सभी तरह के उर्वरकों को मिलाकर कुल 33 हजार 876 मीट्रिक टन उर्वरक का भण्डारण किया गया है। सहकारी समितियों के माध्यम से जिले के किसान अब तक 29 हजार पांच मीट्रिक टन उर्वरक का उठाव कर चुके हैं। 


                              Hot this week

                              रायपुर : मत्स्य सहकारी समितियों का प्रशिक्षण सह कार्यशाला

                              ससहा, पलारी, रोहांसी, दरचूरा, देवरी मत्स्य समिति के सदस्यों...

                              रायपुर : शाला त्यागी बच्चों के प्रवेश में लापरवाही पर 23 संकुल समन्वयकों को नोटिस जारी

                              रायपुर: मुख्यमंत्री श्री विष्णु साय ने सभी जिला कलेक्टरों...

                              रायपुर : प्रशासन आपके द्वार : हो रहे सपने साकार

                              जनदर्शन से लेकर समाधान शिविरों तक लोगों की समस्याओं...

                              रायपुर : प्रधानमंत्री आवास योजना ने बदली जीवन की तस्वीर

                              बेदराम को मिला पक्का मकान, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img