रायपुर: प्रशासनिक संवेदनशीलता और जनकल्याण के प्रति प्रतिबद्धता ने मिसाल पेश की है। मुंगेली विकासखण्ड के ग्राम पण्डोतरा निवासी दिव्यांग सुभाष टण्डन को अब उनका बहुप्रतीक्षित राशनकार्ड मिल गया है। यह कार्ड केवल एक दस्तावेज नहीं, बल्कि उनके अधिकारों की पहचान और आत्मसम्मान का प्रतीक बन गया है। सुभाष ने जनपद पंचायत मुंगेली में राशनकार्ड हेतु आवेदन किया था, जिस पर प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हें शीघ्रता से कार्ड प्रदान किया। पहले राशनकार्ड नहीं होने की वजह से उन्हें अनेक योजनाओं का लाभ लेने में कठिनाई होती थी, पर अब उन्हें न केवल सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत सस्ता अनाज मिलेगा, बल्कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत और मुख्यमंत्री खाद्यान्न सहायता योजना जैसी कई जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी मिल सकेगा। अपनी खुशी साझा करते हुए सुभाष ने कहा, यह राशनकार्ड मेरे लिए केवल एक सुविधा नहीं, बल्कि मेरी गरिमा और अधिकारों की स्वीकृति है। मैं मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय और समस्त प्रशासन का आभार प्रकट करता हूँ, जिन्होंने मेरी आवाज़ को गंभीरता से लिया।

(Bureau Chief, Korba)