Tuesday, August 5, 2025

कोरबा: शराब पीकर हंगामा कर रहा था छोटा भाई, गुस्साए बड़े भाई ने उतारा मौत के घाट, डंडे से पीट-पीटकर ले ली जान, आरोपी गिरफ्तार

कोरबा: जिले में रविवार को बड़े भाई ने छोटे भाई की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। वह शराब पीकर हंगामा कर रहा था, जिससे गुस्साए बड़े भाई ने उसे मार डाला। वारदात के वक्त घर पर कोई नहीं था, सभी खेत में काम करने गए थे। यह पूरा मामला पाली थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के मुताबिक, तुलसीराम (30) और रामसिंह (40) के कोडार गांव में रहने वाले हैं। दोनों के घर आस-पास हैं। दोनों भाई पेशे से किसान हैं। दरअसल, रविवार को तुलसीराम शराब पीकर अपने घर पहुंचा। फिर वह अपने बड़े भाई रामसिंह के घर गया। वहां उसने दरवाजे को जोर-जोर से पीटना शुरू कर दिया।

हत्या के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों और पड़ोसियों के बयान दर्ज लिए।

हत्या के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों और पड़ोसियों के बयान दर्ज लिए।

हत्या के बाद पड़ोसियों को बताया

रामसिंह ने उसे ऐसा करने से मना किया। लेकिन तुलसीराम नहीं माना और गाली-गलौज करने लगा। इससे वह गुस्से में आ गया और पास में रखे डंडे से तुलसीराम के सिर पर हमला कर दिया। इस हमले में तुलसीराम की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद वह खुद पड़ोसियों को बताने गया कि उसने अपने छोटे भाई की हत्या कर दी है।

ग्रामीणों सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

ग्रामीणों ने फौरन पाली थाना पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी जितेंद्र यादव अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में एडिशनल एसपी नीतिश ठाकुर ने बताया कि आरोपी रामसिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है और मामले की जांच जारी है।


                              Hot this week

                              रायपुर : सिम्स के दन्त चिकित्सा विभाग ने रचा कीर्तिमान

                              लगभग 4000 मरीजों का कामयाब ऑपरेशनआयुष्मान कार्ड से जटिल...

                              रायपुर : महतारी वंदन योजना से रक्षाबंधन की खुशियाँ हुईं दुगनी

                              महिलाओं ने जताया आभाररायपुर: छत्तीसगढ़ शासन की महतारी वंदन...

                              रायपुर : कालाबाजारी पर नकेल, किसानों को निर्धारित दर 266 रुपए में दिलाई यूरिया

                              निजी कृषि केंद्र पर कृषि विभाग की कार्रवाईरायपुर: खरीफ...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img