कोरबा (BCC NEWS 24): नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा कोरबा के जल प्रदाय योजना के विस्तार हेतु जिला खनिज संस्थान न्यास कोरबा को विस्तृत प्राक्कलन प्रेषित किया गया है। कलेक्टर सह अध्यक्ष जिला खनिज संस्थान न्यास कोरबा श्री अजीत वसंत द्वारा उक्त कार्य में जल की गुणवत्ता, जल का इन्टेक एवं वार्डो में जल आपूर्ति की वर्तमान स्थिति को ध्यान में रखते हुए प्राप्त प्राक्कलन का वित्तीय, भौतिक तथा तकनीकी परीक्षण करने हेतु तीन सदस्यीय तकनीकी समिति गठन किया गया है। जिसमें कार्यपालन अभियंता, लोक निर्माण विभाग, कार्यपालन अभियंता, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग और कार्यपालन अभियंता, जल संसाधन विभाग जिला कोरबा शामिल हैं। उक्त समिति को जांच कर प्राक्कलन के संबंध में अभिमत सहित प्रतिवेदन प्रस्तुत करने निर्देशित किया गया है।

(Bureau Chief, Korba)