- 260 हेक्टेयर में ड्रिप सिंचाई से खरीफ और रबी फसलों को मिलेगा लाभ
रायपुर (BCC NEWS 24): छत्तीसगढ़ शासन के जल संसाधन विभाग द्वारा गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले के गौरेला विकासखंड में प्रस्तावित रानीझाप एनीकट सूक्ष्म सिंचाई योजना को 4 करोड़ 30 लाख 74 हजार रूपए की पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
इस महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत ड्रिप सिंचाई पद्धति से कुल 260 हेक्टेयर कृषि भूमि में सिंचाई की व्यवस्था की जाएगी, जिसमें 130 हेक्टेयर क्षेत्र खरीफ एवं 130 हेक्टेयर क्षेत्र रबी फसलों के लिए समर्पित होगा। यह योजना न केवल क्षेत्रीय कृषकों को सीधा लाभ पहुंचाएगी, बल्कि जल संसाधनों के कुशल उपयोग को भी बढ़ावा देगी।
जल संसाधन विभाग की यह पहल सिंचाई क्षमता में वृद्धि, कृषि उत्पादकता में सुधार एवं कृषकों की आय में वृद्धि की दिशा में एक महत्वपूर्ण और नवाचारपूर्ण कदम के रूप में देखी जा रही है। यह योजना जल प्रबंधन की दिशा में स्थायित्व और सतत विकास का प्रतीक है।

(Bureau Chief, Korba)