रायपुर (BCC NEWS 24): महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत बलौदाबाजार जिले के ग्राम पंचायत कंजिया में आंगनबाड़ी भवन का निर्माण पूरा हो गया है। इस निर्माण कार्य से न केवल ग्राम के ग्रामीणों को रोजगार उपलब्ध हुआ बल्कि बच्चों के लिए एक सुरक्षित और बेहतर शिक्षा एवं पोषण केंद्र भी बना।
मनरेगा के तहत 8 लाख रुपये की लागत से यह भवन तैयार किया गया और इसके निर्माण के दौरान ग्रामीणों को लगभग 804 मानव दिवस का रोजगार भी मिला जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ। भवन निर्माण से पहले आंगनबाड़ी सेवाओं को संचालित करने के लिए उपयुक्त स्थान उपलब्ध नहीं था। बच्चों को असुविधा होती थी और माताओं को भी बच्चों के पोषण व देखभाल के लिए उचित सुविधा नहीं मिल पाती थी। इन परिस्थितियों को देखते हुए ग्राम पंचायत कंजिया ने आंगनबाड़ी भवन के निर्माण की पहल की। निर्माण के दौरान भूमि चयन, तकनीकी आवश्यकताओं और संसाधनों की कमी जैसी चुनौतियां सामने आईं लेकिन पंचायत, प्रशासन और स्थानीय समुदाय के संयुक्त प्रयासों से सभी बाधाओं को पार कर समय पर निर्माण कार्य को सफलतापूर्वक पूरा किया गया। भवन के निर्माण से अब बच्चों को सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण में शिक्षा व पोषण की सुविधाएं मिल रही हैं।
माताओं को भी बच्चों के स्वास्थ्य और विकास से संबंधित सेवाएं सुलभ रूप से प्राप्त हो रही हैं। इससे गांव में आंगनबाड़ी सेवाओं की गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। कंजिया का यह आंगनबाड़ी भवन न केवल बच्चों के सर्वांगीण विकास का केंद्र बना है बल्कि यह ग्रामीण विकास की दिशा में एक सशक्त कदम भी है।
मनरेगा के तहत किए गए इस कार्य ने यह सिद्ध कर दिया है कि यदि सामुदायिक भागीदारी और प्रशासनिक सहयोग के साथ योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन किया जाए तो गांवों की तस्वीर बदली जा सकती है। यह भवन कंजिया ग्राम के विकास की नई पहचान बनकर अन्य ग्रामों के लिए भी प्रेरणा बना है।

(Bureau Chief, Korba)