Wednesday, October 8, 2025

कोरबा: HTPS प्लांट में कन्वेयर बेल्ट से गिरकर वेल्डर की मौत, हाल ही में हुई थी युवक की शादी, मध्यप्रदेश के कटनी का रहने वाला था मृतक, परिजनों ने की 11 लाख मुआवजे की मांग, दूसरी घटना में तेज रफ्तार कार ने मारी पिकअप को टक्कर

KORBA: छत्तीसगढ़ के कोरबा में HTPS (Hasdeo Thermal Power Station) मंगलवार को एक कॉन्ट्रैक्ट वर्कर की कन्वेयर बेल्ट से गिरकर मौत हो गई। मृतक की पहचान सूरज गोस्वामी (26) के रूप में हुई है, जो मध्यप्रदेश के कटनी का रहने वाला था और दर्री में किराए के मकान में रहता था।

वहीं, शहर के सुभाष ब्लॉक स्थित पोस्ट ऑफिस के पास तेज रफ्तार कार ने खड़ी पिकअप को टक्कर मार दी। इस हादसे में घर की दीवार भी क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।

पहली घटना HTPS की

पहली घटना दर्री थाना क्षेत्र के हसदेव थर्मल पावर प्लांट की है। जानकारी के मुताबिक, सूरज गोस्वामी पिछले डेढ़ साल से एमएस कंस्ट्रक्शन कंपनी के माध्यम से सीएसईबी प्लांट के कन्वेयर बेल्ट सेक्शन में वेल्डर के रूप में कार्यरत था।

ड्यूटी के दौरान वह कन्वेयर बेल्ट के मेंटेनेंस के लिए ऊपर चढ़ा था और वहां से 20 फीट की ऊंचाई से नीचे गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि कार्यस्थल पर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं थे।

हाल ही में हुई थी युवक की शादी

युवक की मां मिथला ने बताया कि वह घर का एकलौता पुत्र था और उसकी हाल ही में शादी हुई थी। वह अपने काम से परिवार का भरण-पोषण करता था।घटना के बाद परिजनों ने जिला अस्पताल में जमकर हंगामा किया और 11 लाख रुपए के मुआवजे की मांग की।

स्थिति को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन और पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। बातचीत के बाद ठेकेदार ने 11 लाख रुपए मुआवजा देने पर सहमति जताई, जिसमें से 4 लाख रुपए नगद तत्काल परिजनों को दिए गए।दर्री पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दूसरी घटना सुभाष ब्लॉक स्थित पोस्ट ऑफिस के पास की

जानकारी के अनुसार, कार नंबर CG 04 QE 4323 निहारिका घंटाघर की ओर से तेज गति में आ रही थी। डाकघर के पास कार ने खड़ी पिकअप को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि पिकअप के आगे कॉलोनी की दीवार भी क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मानिकपुर पुलिस को सूचित किया।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। वाहन जब्त कर मानिकपुर चौकी ले जाया गया। ड्राइवर के खिलाफ धारा 185 के तहत कार्रवाई की गई है। चौकी में कार को खड़ा किया गया था। इस दौरान बैक गियर लगाया गया और अचानक वाहन में आग लग गई। कार पर सवार तीनों लोग तुरंत उतर गए।

30 बोतल पानी लाकर आग पर पाया काबू

आग पर काबू पाने के लिए पास की दुकान से लगभग 30 बोतल पानी लाकर इंजन पर डाला गया। इसके बावजूद धुआं निकलता रहा। अंत में रेत डालकर आग पर काबू पाया गया। वाहन चालक का नाम एनएस कुमार बताया जा रहा है, जो सीसीएल कॉलोनी का रहने वाला है।

मानिकपुर चौकी के ASI अमर जायसवाल ने बताया कि एक्सीडेंट की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। वाहन जब्त कर चौकी लाया गया और धारा 185 के तहत कार्रवाई की गई। वाहन खड़ी थी, इस दौरान आगजनी हुई। मामले की जांच की जा रही है।हादसे में कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ, लेकिन वाहन और निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचा है।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : सौर ऊर्जा से आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ते कदम

                                    सूर्य प्रकाश त्रिपाठी को ‘पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली...

                                    रायपुर : दमउदहरा : प्रकृति, आस्था और इतिहास का अद्भुत संगम

                                    रायपुर: छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में सक्ती-कोरबा मार्ग पर,...

                                    रायपुर : डबरी ने खोले समृद्धि के द्वार, दुलार सिंह का सपना हुआ साकार

                                    रायपुर: जांजगीर-चांपा जिले की ग्राम पंचायत जाटा के बहेराडीह...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories