Tuesday, December 30, 2025

              कोरबा: गेवरा-कुसमुंडा मार्ग पर हादसा, ट्रेलर ने बाइक सवार को कुचला, मौके पर मौत, ड्राइवर गिरफ्तार

              KORBA: कोरबा-पश्चिम क्षेत्र के गेवरा कुसमुंडा टिपर मार्ग पर बुधवार दोपहर लगभग 12:30 बजे एक गंभीर सड़क हादसा हुआ। कोयले से भरी एक ट्रेलर ने बाइक सवार को कुचल दिया। हादसे में बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई।

              मृतक की पहचान 35 वर्षीय आशीष कुमार कंवर के रूप में हुई है। वह कुसमुंडा के चुनचुनी बस्ती का रहने वाला था। आशीष एक निजी कंपनी में कार्यरत था और घटना के समय वह बाइक से कुसमुंडा की ओर जा रहा था।

              हादसे के बाद मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। मृतक की पहचान होने पर परिजनों को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे परिजनों की हालत बेहद दयनीय थी।

              ट्रेलर ड्राइवर पुलिस हिरासत में

              पुलिस ने घटना की जांच के लिए एक टीम गठित की है। ट्रेलर ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है। स्थानीय लोगों ने आक्रोश में आकर ट्रेलर को आग लगाने का प्रयास किया और सड़क जाम कर दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और यातायात सामान्य कराया।

              सूत्रों के अनुसार, मृतक के परिजनों को सरकार की ओर से आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। स्थानीय विधायक ने भी घटना पर दुख व्यक्त करते हुए मृतक के परिवार को सहायता देने का आश्वासन दिया है।


                              Hot this week

                              रायपुर : मुख्यमंत्री साय ने सामरबार में संत बभु्रवाहन महाराज से की भेंट

                              रायपुर: मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज बगीचा...

                              रायपुर : रेत और मुरुम का अवैध परिवहन करते तीन हाईवा जब्त

                              रायपुर: अवैध खनन एवं खनिजों के अवैध परिवहन पर...

                              रायपुर : भोरमदेव नहर विस्तारीकरण कार्य के लिए 11.49 करोड़ रुपये स्वीकृत

                              रायपुर: छत्तीसगढ़ शासन जल संसाधन विभाग द्वारा कबीरधाम जिले...

                              KORBA : छग में हर जगह अराजकता का माहौल – डॉ चरणदास महंत नेता प्रतिपक्ष छग

                              कोरबा (BCC NEWS 24): छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष...

                              Related Articles

                              Popular Categories