Monday, January 12, 2026

              रायपुर : प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना ने बदली ग्रामीण परिवार की किस्मत

              • रानीसागर के लक्ष्मीकांत बने ऊर्जा उत्पादक

              रायपुर: प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के प्रभावी क्रियान्वयन से रायगढ़ जिले में स्वच्छ ऊर्जा के प्रति जनजागरूकता बढ़ी है और ग्रामीण परिवार आत्मनिर्भरता की दिशा में अग्रसर हो रहे हैं। इसी क्रम में खरसिया विकासखंड अंतर्गत ग्राम रानीसागर निवासी श्री लक्ष्मीकांत पटेल ने योजना का लाभ उठाकर न केवल अपने घरेलू बिजली व्यय में कमी लाई, बल्कि सौर ऊर्जा उत्पादक बनकर पूरे गाँव के लिए प्रेरणास्रोत भी बन गए हैं।

              श्री पटेल के परिवार का मासिक बिजली बिल औसतन 800 से 920 रुपये तक आता था। मार्च 2025 में उन्होंने प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत 3 किलोवाट क्षमता का रूफटॉप सोलर पैनल स्थापित कराया। इसके पश्चात उनका मासिक बिजली बिल घटकर मात्र 370 रुपये रह गया। पिछले तीन महीनों में उनके सोलर संयंत्र से 780 यूनिट विद्युत का उत्पादन हुआ, जिसमें से 530 यूनिट का उपयोग उन्होंने स्वयं किया तथा शेष 250 यूनिट विद्युत वितरण कंपनी को विक्रय की। इसके एवज में उनके बिजली खाते में 1020 रुपये की राशि जमा की गई, जो आगामी बिलों में समायोजित की जाएगी।

              इस सोलर प्लांट की कुल लागत में से श्री पटेल को मात्र 10 हजार रुपये की राशि स्वयं वहन करनी पड़ी। शेष राशि का वित्तीय प्रबंधन भारतीय स्टेट बैंक से 6 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर पर किया गया। केंद्र सरकार द्वारा प्रदत्त अनुदान के उपरांत उनकी मासिक ईएमआई भी बिजली बिल की आधी राशि से कम रह गई है। श्री लक्ष्मीकांत पटेल का मानना है कि यह योजना दीर्घकालीन रूप से आम नागरिकों को आत्मनिर्भर बनाती है। साथ ही, यह पर्यावरण संरक्षण तथा घरेलू अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने में सहायक सिद्ध हो रही है। उनकी सफलता से प्रेरित होकर अब गाँव के अन्य नागरिक भी योजना से जुड़ने के लिए उत्साहित हैं। 


                              Hot this week

                              रायपुर : वनमंत्री केदार कश्यप से बीजापुर के पंच-सरपंचों ने की सौजन्य भेंट

                              ग्रामीण विकास एवं सुशासन प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होने...

                              रायुपर : प्रधानमंत्री आवास योजना से साकार हुआ पक्के घर का सपना-ज्ञानु भगत

                              रायुपर: प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) का उद्देश्य ग्रामीण बेघर...

                              रायपुर : पक्के मकान का सपना हो रहा साकार, ग्रामीण परिवारों का आवास बन कर तैयार

                              प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) ने श्री कृष्णा विश्वास को...

                              Related Articles

                              Popular Categories