Wednesday, October 8, 2025

कोरबा: मां के कैरेक्टर पर शक किया, विवाद में नाबालिग बेटे ने पिता की हत्या की, दूसरे केस में पैसों के झगड़े में छोटे भाई ने कुल्हाड़ी मारकर बड़े भाई की ले ली जान

कोरबा: जिले में मां के कैरेक्टर पर शक को लेकर हुए विवाद में नाबालिग बेटे ने पिता की हत्या कर दी। पति नशे में पत्नी से झगड़ा कर रहा था। गुस्साए बेटे ने पिता को टोका तो वह भड़क गया। बेटे को मारने के लिए दौड़ाने लगा। इस दौरान नाबालिग ने फावड़ा उठाया और पिता को ही मार डाला। यह घटना करतला थाना क्षेत्र की है।

वहीं, दुर्ग जिले में शनिवार देर रात पैसे मांगने पर छोटे भाई ने बड़े भाई को कुल्हाड़ी से काट डाला। माता-पिता की मौत के बाद दोनों भाई अपने मौसा-मौसी के घर पर रहते थे। यह घटना पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र के डबरा पारा की है।

कोरबा में विवाद के बाद पति ने खाना फेंक दिया और बेटे को मारने के लिए दौड़ा था।

कोरबा में विवाद के बाद पति ने खाना फेंक दिया और बेटे को मारने के लिए दौड़ा था।

पहला केस-

कोरबा के करतला इलाके के प्रधान पारा में रहने वाले धनीराम यादव (40) की हत्या हुई है। वह पेशे से मजदूर था। वह अपनी पत्नी के कैरेक्टर पर शका करता था और आए दिन झगड़ा करता था। रक्षाबंधन वाले दिन भी वह शराब पीकर पत्नी से विवाद कर रहा था। जिसके बाद उसने खाना भी बाहर फेंक दिया।

बेटे को फावड़ा लेकर मारने दौड़ा था पिता

जब 16 साल के बेटे ने टोका तो, वह उसे मारने के लिए फावड़ा लेकर दौड़ाने लगा। इस दौरान उसने पिता से फावड़ा छीन लिया और गुस्से में आकर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। सिर और चेहरे पर गंभीर चोट आने के कारण पिता की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के लगभग 4 घंटे बाद आसपास के लोगों को पता चला कि बेटे ने धनीराम को मार दिया है। इसके बाद करतला पुलिस को जानकारी दी गई। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया।

कोरबा में मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम, पुलिस ने फावड़ा जब्त कर लिया है।

कोरबा में मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम, पुलिस ने फावड़ा जब्त कर लिया है।

नाबालिग को बाल सुधार गृह भेजा

पुलिस ने नाबालिग को हिरासत में लेकर किशोर न्याय बोर्ड में पेश किया। थाना प्रभारी केके वर्मा ने बताया कि चरित्र शंका को लेकर पति पत्नी से विवाद करता था। घटना वाले दिन भी दोनों में झगड़ा हुआ था। खाना फेंकने पर बेटे ने विरोध किया, तो वह उसे मारने के लिए दौड़ा। लेकिन फावड़ा छीनकर बेटे ने ही पिता को मार दिया। नाबालिग को हिरासत में लेकर सुधार गृह भेज दिया गया है।

दूसरा केस-

पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र के डबरा पारा में छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर दी। डामन सिंह ठाकुर (27) और शरद ठाकुर (25) सगे भाई थे। दोनों मौसी-मौसा के घर में रहते थे।

जानकारी के मुताबिक कुछ साल पहले शरद सड़क हादसे में घायल हुआ था। इसके बाद उसकी मानसिक स्थिति बिगड़ गई थी। वह कोई काम नहीं करता था और अक्सर भाई से पैसों की मांग करता था। शनिवार देर रात पैसों को लेकर डामन और शरद के बीच झगड़ा हुआ।

भिलाई में बड़े भाई की कुल्हाड़ी मारकर हत्या। ये तस्वीर मृतक की है।

भिलाई में बड़े भाई की कुल्हाड़ी मारकर हत्या। ये तस्वीर मृतक की है।

घायल हालत में रातभर पड़ा रहा बड़ा भाई

गुस्से में शरद ने रसोई से कुल्हाड़ी उठाया और डामन के गले और चेहरे पर कई वार कर दिए। खून से लथपथ डामन रातभर तड़पता रहा। लेकिन परिजनों ने उसे अस्पताल नहीं पहुंचाया। रविवार सुबह मोहल्लेवालों ने खून देखकर पुलिस को सूचना दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचा, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। शुरू में परिजनों ने किसी अज्ञात हमलावर पर शक जताया। लेकिन पुलिस की सख्त पूछताछ करने पर सारा सच उगल दिया।

इसी घर में दोनों भाई रहते थे, जिसे पुलिस ने बंद कर दिया है।

इसी घर में दोनों भाई रहते थे, जिसे पुलिस ने बंद कर दिया है।

इस मामले में भिलाई नगर CSP सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि शरद को गिरफ्तार कर लिया गया है। गंभीर रूप से घायल डामन को जिला अस्पताल भेजा गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : डबरी ने खोले समृद्धि के द्वार, दुलार सिंह का सपना हुआ साकार

                                    रायपुर: जांजगीर-चांपा जिले की ग्राम पंचायत जाटा के बहेराडीह...

                                    रायपुर : विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा महिलाओं को पी.एम. जनमन योजना का मिल रहा लाभ

                                    महिलाओं को मिला स्वरोजगार का अवसररायपुर: राज्य सरकार स्व-सहायता...

                                    रायपुर : 2028-29 तक पूरा छत्तीसगढ़ होगा बाल विवाह मुक्त

                                    बलौदाबाजार जिला 225 पंचायतों के साथ बाल विवाह मुक्त...

                                    रायपुर : उद्वहन सिंचाई योजना के लिए 25.94 करोड़ की राशि स्वीकृत

                                    रायपुर: छत्तीसगढ़ शासन, जल संसाधन विभाग द्वारा कांकेर  जिले...

                                    रायपुर : प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से मिली राहत : बिजली बिल अब लगभग शून्य

                                    रायपुर: छत्तीसगढ़ में ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में प्रधानमंत्री...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories