मुंबई: हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार, 12 अगस्त को बाजार में करीब 850 अंकों का उतार-चढ़ाव देखने को मिला। सेंसेक्स 368 अंक गिरकर 80,236 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 98 अंक की गिरावट रही, ये 24,487 के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 13 में तेजी और 17 में गिरावट रही। मारुति का शेयर 2% से ज्यादा चढ़ा। टेक महिंद्रा, M&M और NTPC के शेयरों में भी तेजी रही। बजाज फाइनेंस का शेयर 3% गिरा। इसके अलावा, ट्रेंट, हिंदुस्तान यूनिलीवर, HDFC बैंक और जोमैटो के शेयर्स में 1.4% गिरावट रही।
निफ्टी के 50 शेयरों में से 17 में तेजी और 33 में गिरावट रही। NSE के मेटल, फार्मा, IT और मीडिया इंडेक्स में तेजी रही। वहीं, FMCG, बैंकिंग और रियल्टी इंडेक्स गिरकर बंद हुए।
एशियाई बाजारों में तेजी, अमेरिकी गिरे
- एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 2.15% ऊपर 42,718 पर और कोरिया का कोस्पी 0.53% गिरकर 3,190 पर बंद हुआ।
- हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 0.25% ऊपर 24,970 पर और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.50% चढ़कर 3,665 पर बंद हुआ।
- 11 अगस्त को अमेरिका का डाउ जोन्स 0.45% नीचे 43,975 पर बंद हुआ। वहीं, नैस्डेक कंपोजिट 0.30% गिरकर 21,385 पर और S&P 500 0.25% नीचे 6,373 पर बंद हुए।
11 अगस्त को DIIs ने ₹6,000 करोड़ रुपए के शेयर्स खरीदे
- 11 अगस्त को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने कैश सेगमेंट में 1,202.65 करोड़ और घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 5,972.36 करोड़ रुपए की नेट खरीदारी की।
- अगस्त महीने में अब तक विदेशी निवेशकों ने ₹15,221.52 करोड़ के शेयर्स बेचे हैं। वहीं, घरेलू निवेशकों ने इस दौरान 42,767.88 करोड़ रुपए की नेट खरीदारी की है।
- जुलाई महीने में विदेशी निवेशकों ने कुल 47,666.68 करोड़ रुपए के शेयर्स बेचे। वहीं, घरेलू निवेशकों ने भी महीनेभर में ₹60,939.16 करोड़ की नेट खरीदारी की थी।
ब्लूस्टोन ज्वेलरी के IPO में निवेश का आज दूसरा दिन
ब्लूस्टोन’ ब्रांड नाम से मॉडर्न स्टाइल ज्वेलरी बनाने वाली कंपनी ब्लूस्टोन ज्वेलरी एंड लाइफस्टाइल लिमिटेड (BJLL) का IPO कल यानी 11 अगस्त से ओपन हो गया है।
निवेशक इस इश्यू के लिए 13 अगस्त तक बोली लगा सकेंगे। 19 अगस्त को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे। कंपनी इस IPO के जरिए 1,540.65 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है।
कल 746 अंक चढ़ा था शेयर बाजार
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार, 11 अगस्त को सेंसेक्स 746 अंक चढ़कर 80,604 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 222 अंक की तेजी रही, ये 24,585 के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 26 में तेजी और 4 में गिरावट रही। टाटा मोटर्स, ट्रेंट, जोमैट और SBI के शेयरों में 3.2% तक चढ़े। ICICI बैंक, एयरटेल और BEL में मामूली गिरावट रही।
निफ्टी के 50 शेयरों में से 44 में तेजी और 6 में गिरावट रही। NSE के PSU बैंकिंग इंडेक्स में सबसे ज्यादा 2.2% की तेजी रही। इसके अलावा, रियल्टी में 1.86%, हेल्थकेयर में 1.17%, ऑटो में 1.06%, फार्मा में 0.95% और प्राइवेट बैंक में 0.81% भी तेजी रही।

(Bureau Chief, Korba)