Thursday, August 21, 2025

रायपुर : मुख्यमंत्री के नेतृत्व में जशपुर जिले में शिक्षा के विकास को मिल रही नई गति

  • जिले के 8 स्कूलों के बनेंगे नए भवन, 6 करोड़ 19 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति

रायपुर: मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की पहल पर जशपुर जिले में शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं के विकास को नई गति मिली है। रायपुर सीएसपीटीसीएल द्वारा सीएसआर गतिविधियों के तहत जिले के विभिन्न ग्रामों और निकायों में संचालित विद्यालयों के लिए कुल 6 करोड़ 19 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं। राज्य शासन ने इनमें से 6 करोड़ 19 लाख रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति जिले के आठ स्कूलों के नवीन भवन निर्माण के लिए प्रदान की है, जिसका निर्माण कार्य ग्रामीण यांत्रिकी सेवा जशपुर को एजेंसी बनाया गया है।

स्वीकृत राशि से कांसाबेल विकासखण्ड के ग्राम पंचायत बांसबहार में शासकीय प्राथमिक शाला तुरंगाखार, कुनकुरी विकासखण्ड के ग्राम पंचायत गिनाबहार की प्राथमिक शाला खजूरबहार और फरसाबहार विकासखण्ड के ग्राम पंचायत गारीघाट में प्राथमिक शाला बागमाड़ा में शाला भवन निर्माण के लिए 20-20 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं। इसी तरह ग्राम पंचायत पण्डरीपानी में उच्च माध्यमिक विद्यालय (बालक) पण्डरीपानी, ग्राम पंचायत कंदईबहार के उच्च माध्यमिक विद्यालय और दुलदुला विकासखण्ड के हायर सेकेण्डरी स्कूल दुलदुला प्रत्येक स्कूल भवन के लिए 1.21 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की गई है। बगीचा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत टटकेला में हाईस्कूल टटकेला के लिए 75.23 लाख रुपये तथा हायर सेकेण्डरी स्कूल लोधमा में स्कूल भवन के लिए 1 करोड़ 21 लाख 16 हजार रुपये प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है।



                          Hot this week

                          रायपुर : प्रदेश में अब तक 773.4 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

                          रायपुर: छत्तीसगढ़ में 1 जून से अब तक 773.4...

                          Related Articles

                          Popular Categories