Tuesday, November 4, 2025

              बिलासपुर : एनटीपीसी ने सतर्कता जागरुकता 2025 के लिए तीन महीने के अभियान की शुरुआत की

              बिलासपुर (BCC NEWS 24): एनटीपीसी लिमिटेड ने स्कोप कॉम्प्लेक्स, नई दिल्ली में अपने तीन महीने के सतर्कता जागरूकता अभियान 18 अगस्त से 17 नवंबर 2025 का शुभारंभ किया। इस अभियान का उद्घाटन मुख्य सतर्कता अधिकारी (सीवीओ) श्रीमती रश्मिता झा, एनटीपीसी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से विभिन्न स्थानों के सतर्कता अधिकारियों की उपस्थिति में किया। “सतर्कता: हमारी साझा जिम्मेदारी” विषय पर जोर देते हुए, सीवीओ ने सभी सतर्कता अधिकारियों से केंद्रीय सतर्कता आयोग द्वारा निर्धारित प्रमुख क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करने का आग्रह किया – लंबित शिकायतों और मामलों का समय पर निपटान, iGOT  कर्मयोगी जैसे प्लेटफार्मों के माध्यम से क्षमता निर्माण, प्रभावी परिसंपत्ति प्रबंधन और बेहतर पारदर्शिता के लिए डिजिटल पहल को मजबूत करना। उन्होंने व्यापक प्रभाव के लिए सभी हितधारकों – कर्मचारियों, विक्रेताओं और जनता – को शामिल करने और नाटकों, क्विज़ वीडियो, जिंगल और विक्रेता बैठकों के माध्यम से रचनात्मक पहुंच को प्रोत्साहित करने पर जोर दिया। पिछले वर्ष के अभियान की सफलता की सराहना करते हुए, सीवीओ ने विश्वास व्यक्त किया कि इस वर्ष के प्रयास एनटीपीसी की ईमानदारी और पारदर्शिता के प्रति प्रतिबद्धता को और बढ़ावा देंगे। 


                              Hot this week

                              रायपुर : छत्तीसगढ़ देखेगा भारतीय वायुसेना का शौर्य

                              5 नवम्बर को नवा रायपुर में रजत जयंती महोत्सव...

                              रायपुर : सुर, संगम और समर्पण से सजी रजत महोत्सव की संध्या

                              भूमि त्रिवेदी के सुरों की थिरकन, ऊषा बारले की...

                              रायपुर : श्रमिक सशक्तीकरण की दिशा में 25 वर्ष की उपलब्धि

                              राज्योत्सव में श्रम विभाग की प्रदर्शनी बनी विशेष आकर्षण...

                              Related Articles

                              Popular Categories