Thursday, August 21, 2025

अजय राय ने PM मोदी और चुनाव आयोग पर जमकर हमला बोला, कहा- मोदी वोट चोरी करके प्रधानमंत्री बने, मैं 7 राउंड तक आगे था, चुनाव आयोग की वेबसाइट बंद करके पीएम को जिताया

बलिया: यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने पीएम मोदी और चुनाव आयोग पर जमकर हमला बोला। कहा- चुनाव आयोग की वेबसाइट बंद करके मोदी को जिताया गया। मैं 7 राउंड तक आगे चल रहा था। दोपहर 1 बजे तक वेबसाइट बंद की गई। शाम 5 बजे अचानक यह घोषित कर दिया गया कि मोदी जीत गए है।

आप ही बताइए, 7 राउंड जीतने वाला उम्मीदवार कैसे हार सकता है? मैं खुद 5 बार विधायक रहा हूं, मैं जानता हूं कि चुनाव कैसे जीता और हारा जाता है। देश के पीएम वोट चोरी से सांसद बने और फिर प्रधानमंत्री बन गए।

अजय राय ने ये बातें बलिया में सोमवार को कहीं। वो हनुमानगढ़ी मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंचे थे।

अजय राय ने बलिया पहुंचकर मंदिर में पूजा-अर्चना की और आशीर्वाद लिया।

अजय राय ने बलिया पहुंचकर मंदिर में पूजा-अर्चना की और आशीर्वाद लिया।

अजय राय की 3 बड़ी बातें-

1- बिहार में वोटों की हेराफेरी की जा रही

यूपी कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा- मैं सेनानियों को नमन करने बलिया आया हूं। बिहार चुनाव को लेकर हमारी गंभीर चिंताएं हैं। पूरे बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के माध्यम से वोटों में हेराफेरी की जा रही है। गरीब और आम लोगों को उनके वोट के अधिकार से वंचित किया जा रहा है।

2- लोकतंत्र की रक्षा के लिए संघर्ष करते रहेंगे

जब सबको एक वोट का अधिकार है। चाहे वो पीएम मोदी हों, चुनाव आयुक्त हों, या फिर गौतम अडाणी। इसी कारण हमारे नेता राहुल गांधी और पूरा इंडिया गठबंधन सड़कों पर उतरा है। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि बिहार में लोकतंत्र की यह चोरी न होने पाए। जनता को जागरूक किया जा रहा है और लोग सड़कों पर उतर आए हैं। पूरे देश की जनता को जागरूक करेंगे और लोकतंत्र की रक्षा के लिए संघर्ष करते रहेंगे।

बलिया पहुंचे अजय राय का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूल-माला से स्वागत किया।

बलिया पहुंचे अजय राय का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूल-माला से स्वागत किया।

3- भाजपा सिर्फ नाम बदलना जानती है

गाजीपुर का नाम बदलने की चल रही मांग पर अजय राय ने कहा- भाजपा सिर्फ नाम बदलने की राजनीति करती है। असली सवाल यह है कि गाजीपुर और बलिया में भाजपा सरकार ने कौन-कौन से कारखाने लगाए? बलिया में जो चीनी मिल और कताई मिल थी, वो कांग्रेस सरकार की देन थी, जिसे भाजपा ने बंद करवा दिया। एक भी नया कारखाना भाजपा सरकार ने नहीं लगाया। सिर्फ नाम बदलने और झूठे वादों की राजनीति हो रही है।

पहले भी अपने बयानों से चर्चा में रहे हैं अजय राय

25 मई 2025: उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने लड़ाकू विमान राफेल को ‘खिलौना’ बताया था। कहा था- नींबू-मिर्ची लटकाकर राफेल हवाई अड्डों पर खड़े कर दिए गए हैं। उनके इस बयान को पाकिस्तानी मीडिया ने भी भारत के खिलाफ प्रोपगेंडा बताया था।

6 जुलाई 2025: वाराणसी के पिंडरा में कहा कि आप लोग 2027 का चुनाव जिताइए, आपसे वादा करता हूं 2029 में मोदी बनारस छोड़कर भाग नहीं गए तो राजनीति से संन्यास ले लूंगा। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल भी मौजूद थे। जो पूर्व विधायक कामरेड ऊदल की पुण्यतिथि पर आयोजित एक कार्यक्रम पहुंचे थे।



                          Hot this week

                          रायपुर : उज्बेकिस्तान का वैज्ञानिक दल आज आयेगा कृषि विश्वविद्यालय

                          कृषि शिक्षा तथा अनुसंधान के क्षेत्र में मिलकर काम...

                          रायपुर : राजस्व कार्य होंगे और अधिक पारदर्शी व समयबद्ध – मंत्री टंक राम वर्मा

                          नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन से लेकर एग्रीस्टेक व जिओ-रिफ्रेंसिंग तक,...

                          रायपुर : खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने ली विभागीय समीक्षा बैठक

                          रायपुर: खाद्य मंत्री श्री दयालदास बघेल ने आज नवा...

                          Related Articles

                          Popular Categories