- एक दिवसीय जिला स्तरीय मेगा शिविर का आयोजन 23 अगस्त को
- अधिकारियों को सौंपे गये दायित्व
कोरबा (BCC NEWS 24): कलेक्टर श्री अजीत वसंत द्वारा विशेष आवश्यकता वाले दिव्यांग बच्चों के लिए एक दिवसीय जिला स्तरीय मेगा शिविर एवं विकासखंड स्तरीय आंकलन शिविर आयोजित करने की तिथि निर्धारित कर दी गई है। शिविर का उद्देश्य विशेष आवश्यकता वाले दिव्यांग बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं आवश्यकता निर्धारण के साथ यूनिक आईडी कार्ड, दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाना एवं सभी प्रकार के दिव्यांगता आधारित मूल्यांकन एवं परीक्षण किया जाना है। शिविर के सफल संचालन हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, उप संचालक समाज कल्याण, जनपदों के सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारी, सर्व विकासखंड शिक्षा अधिकारी, विकासखंड स्त्रोत समन्वयक जिला मुख्य आयुक्त भारत स्काउट एण्ड गाईड, समस्त शैक्षिक समन्वयक स्कूल शिक्षा विभाग और समस्त पर्यवेक्षक महिला एवं बाल विकास विभाग कोरबा को विभिन्न दायित्व सौंपा गया है।
जारी आदेश के अनुसार जिला स्तरीय मेगा शिविर का आयोजन 23 अगस्त को प्रातः 10 बजे शाम 04 बजे तक सीएसईबी सीनियर क्लब में किया जायेगा। इसी तरह विकासखंड स्तरीय शिविर का आयोजन 25 अगस्त को बीआरसीसी कोरबा (अंधरीकछार), 28 अगस्त को बीआरसीसी पाली, 29 अगस्त को बीआरसीसी पोंड़ी उपरोड़ा, 30 अगस्त को बीआरसीसी कटघोरा और 01 सितंबर को बीआरसीसी करतला में किया जायेगा। सभी विकासखंड स्तरीय शिविर आयोजन का समय प्रातः 10 बजे से अपरांह 03 बजे तक है।

(Bureau Chief, Korba)