Wednesday, August 20, 2025

रायपुर : प्राचार्य टी. संवर्ग हेतु काउंसलिंग प्रक्रिया प्रारंभ

रायपुर: स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा प्राचार्य टी. संवर्ग हेतु ओपन ऑनलाईन काउंसलिंग प्रक्रिया आज शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय, शंकर नगर रायपुर में शुरू हो गयी। यह काउंसलिंग प्रक्रिया 20 अगस्त से 23 अगस्त 2025 तक आयोजित की जा रही है। उप संचालक स्कूल शिक्षा ने बताया कि आज आयोजित प्राचार्य टी. संवर्ग की काउंसलिंग में कुल 288 अभ्यर्थियों को आमंत्रित किया गया था, जिनमें से 278 अभ्यर्थी उपस्थित हुए तथा 10 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। उपस्थित अभ्यर्थियों को वरिष्ठता सूची के आधार पर नियमानुसार संस्थाओं का चयन करने का अवसर प्रदान किया गया। उन्होंने बताया कि चयनित संस्थाओं में पदस्थापना हेतु सहमति पत्र संबंधित अभ्यर्थियों को जारी किए गए और नियुक्ति संबंधी अंतिम आदेश पृथक रूप से जारी किया जाएगा।



                          Hot this week

                          Related Articles

                          Popular Categories