रायपुर: राजधानी रायपुर में टी. संवर्ग प्राचार्यों की चल रही काउंसिलिंग में पहले और दूसरे दिन को मिलाकर अब तक 556 टी. संवर्ग प्राचार्यो की पदस्थापना प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। काउंसिलिंग में सम्मिलित अभ्यर्थियों को उनके द्वारा चयनित संस्थाओं में पदस्थापना हेतु सहमति पत्र जारी किया गया है। नियुक्ति संबंधी अंतिम आदेश शासन द्वारा आगामी दिनों में जारी किया जाएगा। यह काउंसिलिंग 23 अगस्त तक चलेगी।
स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि काउंसिलिंग प्रक्रिया में टी. संवर्ग के व्याख्याता, व्याख्याता-एल.बी. एवं प्रधानपाठक पूर्व माध्यमिक शाला की काउंसिलिंग वरिष्ठता सूची के आधार पर नियमानुसार की जा रही है। 20 एवं 21 अगस्त 2025 को कुल 571 अभ्यर्थियों को आमंत्रित किया गया था, जिनमें से 556 उपस्थित हुए जबकि 15 अनुपस्थित रहे। इस प्रकार अब तक 97.37 प्रतिशत अभ्यर्थियों की उपस्थिति दर्ज की गई। काउंसिलिंग में अनुपस्थित रहने वाले अभ्यर्थियों को अंतिम दिन 23 अगस्त को अवसर दिया जाएगा।

(Bureau Chief, Korba)