कोरबा: जिले में बुधवार को महुआ शराब के खिलाफ कार्रवाई के दौरान आबकारी विभाग की टीम पर हमला कर दिया गया। ग्रामीणों ने टीम पर पथराव कर दिया। साथ महिला अधिकारी के साथ धक्का-मुक्की की गई। यह घटना उरगा थाना क्षेत्र के आमापाली गांव की है।
दरअसल, सूचना के आधार पर आबकारी विभाग की टीम 6 गाड़ियों में गांव में दबिश दी। यहां शंकर खड़िया के घर से करीब 22 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त की गई। कार्रवाई के दौरान शंकर को वाहन में ले जाया जा रहा था, तभी ग्रामीणों ने विरोध करते हुए टीम पर पथराव कर दिया।

आबकारी विभाग ने थाने में की शिकायत
टीम में शामिल महिला नगरसेन रंजीत बघेल के साथ कुछ महिलाओं ने धक्का-मुक्की भी की। ऐसे में टीम को शंकर खड़िया को छोड़कर वापस लौटना पड़ा। इस घटना के बाद आबकारी टीम ने उरगा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। ग्रामीणों का भी आरोप है कि कार्रवाई के दौरान आबकारी विभाग ने उनके साथ हाथापाई की है।

मामले में FIR दर्ज
इस पूरे मामले में प्रभारी राजेश तिवारी ने बताया कि आबकारी विभाग की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। आबकारी अधिकारी आशा सिंह का कहना है कि मामले की शिकायत पुलिस से की गई है। कार्रवाई की जा रही है।
बता दें कि सोमवार को करतला थाना क्षेत्र के सेंद्रीपाली गांव में भी महुआ शराब की बिक्री को लेकर बड़ी संख्या में ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे थे। उन्होंने इस पर रोक लगाने की मांग की थी।

(Bureau Chief, Korba)