Tuesday, November 4, 2025

              KORBA : पीएम आवास योजना : बुढ़ापे में पक्के मकान का सहारा, बृज राम को नहीं होती परेशानी

              कोरबा (BCC NEWS 24): प्रधानमंत्री आवास योजना बुजुर्ग बृज राम राठिया के लिए एक बड़ा सहारा बन गया है। कच्चे मकान में रहते हुए अनगिनत परेशानी उठाने वाले बृज राम को खुशी है कि अब इस उम्र में उन्हें खपरैल ठीक करने छत पर नहीं चढ़ना पड़ेगा। न ही बारिश के दिनों में उन्हें टपकते हुए पानी की बूंदों से परेशानी होगी कोरबा विकासखंड के अंतर्गत ग्राम गढ़उपरोड़ा के सत्तर वर्षीय बृज राम राठिया ने बताया कि पक्के मकान बनाने के लिए उनके पास पैसे नहीं थे। बेटे के नाम पर जब पीएम आवास योजना से राशि मिली तो उन्होंने कुछ पैसे लगाकर मकान तैयार कराया। अब यह घर बहू, नाती के लिए भी काम आ रहा है। बुजुर्ग बृज राम राठिया ने बताया कि गाँव में अधिकांश घर खपरैल वाले और कच्चे ही होते हैं। इन कच्चे मकानों में हर साल मरम्मत करनी पड़ती है और बारिश में दीवार उखड़ने, खपरैल से पानी घर में गिरने जैसी अनेक समस्याओं का सामना भी करना पड़ता है। गाँव में किसी का पक्का मकान बन जाना किसी सम्मान से कम नहीं है। उन्होंने बताया कि यह मेरे लिए भी बहुत सम्मान का विषय है कि मेरे जीते जी पक्का मकान बन गया है और आने वाले समय में  नई पीढ़ी इसमे निवास करेगी। उन्होंने पीएम आवास योजना की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने गरीबो के लिए सोचा यह बहुत सौभाग्य की बात है।


                              Hot this week

                              रायपुर : चन्दन की खेती से समृद्धि की ओर बीजापुर का युवा किसान गुलशन

                              मनरेगा बनी आत्मनिर्भरता का संबलरायपुर: लाल चन्दन की मूल्यवान...

                              रायपुर : एस.जे. हेल्थ केयर हॉस्पिटल को कारण बताओ नोटिस जारी

                              नर्सिंग होम एक्ट का उल्लंघन का मामलारायपुर: नर्सिंग होम...

                              Related Articles

                              Popular Categories