
कोरबा (BCC NEWS 24): अंधेरी कछार कोरबा में समग्र शिक्षा विभाग द्वारा विकासखंड स्तरीय सर्व शिक्षा अभियान – समावेशी शिक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें पार्षद एवं भाजयूमो जिलामहामंत्री श्री नरेंद्र देवांगन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। नरेंद्र देवांगन जी ने कहा कि “देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और प्रदेश के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार शिक्षा के अधिकार को सशक्त करते हुए समावेशी समाज और सशक्त भारत के निर्माण हेतु सतत प्रयासरत है। इस तरह के विशेष आँकलन शिविर दिव्यांग बच्चों को सम्मान और आत्मनिर्भर जीवन की दिशा में एक नई ऊर्जा प्रदान करते हैं।” शिविर में 03 से 18 वर्ष आयु वर्ग के दिव्यांग बच्चों (श्रवण बाधित, दृष्टि बाधित, बौद्धिक, मानसिक, स्पीच, लोकोमोटर, मल्टीपल आदि) का परीक्षण कर उन्हें पार्षद नरेंद्र देवांगन जी ने आवश्यकता अनुसार सहायक सामग्री एवं किट-बैग प्रदान किया कर सम्मानित किया।

इस अवसर पर बीईओ श्री संजय अग्रवाल, बीआरसी ग्रामीण श्री अनिल रात्रि, बीआरसी सहकारी श्री आर. डी. केशकर, बीआरपी श्री जावेद अख्तर, प्रधान पाठक बुंदेली श्री सम्मे लाल यादव, भाजपा युवा नेता श्री कृष्ण द्विवेदी, श्री अभिषेक साहू, श्री अमर सहित स्वास्थ्य विभाग के विशेषज्ञ चिकित्सक दल एवं समाज कल्याण विभाग के अधिकारीगण भी मौजूद रहे। पार्षद श्री देवांगन जी ने शिविर के अंत में उपस्थित बच्चों, अभिभावकों एवं अधिकारियों को “नशा मुक्त भारत अभियान” की शपथ भी दिलाई ।

(Bureau Chief, Korba)