Friday, August 29, 2025

एनटीपीसी कोरबा ने धनरास और जमनीपाली स्कूलों के छात्रों के लिए स्वच्छता एवं पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया

कोरबा (BCC NEWS 24): एनटीपीसी कोरबा की कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व (CSR) पहल के तहत आसपास के गांवों के स्कूलों में स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में CSR, एनटीपीसी कोरबा ने स्वच्छता पुकारे फाउंडेशन के सहयोग से धनरास और जमनीपाली स्कूल में स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। यह कार्यक्रम मंगलवार को CSR, एनटीपीसी कोरबा और स्वच्छता पुकारे फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य छात्रों को स्वच्छता, व्यक्तिगत साफ-सफाई और पर्यावरण संरक्षण के महत्व के बारे में जागरूक करना था। इस जागरूकता को मजबूत करने के लिए विद्यालयों में स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण से जुड़ी वाल पेंटिंग भी की गई।

कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों के बीच चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बच्चों ने अपनी रचनात्मकता और संदेशात्मक चित्रों के माध्यम से स्वच्छ भारत, स्वच्छ पर्यावरण और स्वस्थ समाज जैसे विषयों पर सुंदर चित्र बनाए|  प्रतियोगिता में विजेताओं को उनके रचनात्मक और अर्थपूर्ण चित्रों के लिए पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा, बच्चों ने एक रैली भी निकाली, जिसमें उन्होंने रंग-बिरंगे पोस्टर लेकर स्वच्छता और स्वस्थ पर्यावरण के महत्व पर समुदाय को जागरूक किया। विद्यालय प्रबंधन और शिक्षकों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम छात्रों को जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित करते हैं और एक स्वच्छ तथा स्वस्थ समाज के निर्माण में योगदान देते हैं। 



                                    Hot this week

                                    रायपुर : एनएचएम कर्मचारियों के आंदोलन का 10वां दिन – हड़ताल जारी

                                    10 सूत्रीय मांगों को लेकर संघर्ष तेजरायपुर: राष्ट्रीय स्वास्थ्य...

                                    रायपुर : प्रदेश में अब तक 862.8 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

                                    रायपुर: छत्तीसगढ़ में 1 जून से अब तक 862.8...

                                    रायपुर : छत्तीसगढ़ देश का ऑक्सीजोन – वनमंत्री केदार कश्यप 

                                    जिला स्तरीय वन महोत्सव में शामिल हुए वनमंत्री श्री...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories