Friday, August 29, 2025

Stock Market Today: सेंसेक्स 706 अंक गिरकर 80,081 पर बंद, निफ्टी भी 211 अंक लुढ़का; NSE के IT, बैंकिंग और रियल्टी इंडेक्स सबसे ज्यादा 1.5% तक टूटे

मुंबई: आज यानी गुरुवार, 28 अगस्त को सेंसेक्स 706 अंक गिरकर 80,081 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में करीब 211 अंक की गिरावट रही, ये 24,501 के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 24 में गिरावट और 6 में तेजी रही। HCLटेक और TCS सहित कुल 7 शेयरों में 1% से 2.8% तक की गिरावट रही। टाइटन, L&T में में 1.2% तक की तेजी रही।

निफ्टी के 50 में 36 शेयर्स गिरे, जबकि 14 चढ़कर बंद हुए। NSE के सभी इंडेक्स में आज गिरावट रही। IT, बैंकिंग, FMCG और रियल्टी सबसे ज्यादा 1.5% तक गिरे।

ग्लोबल मार्केट में मिलाजुला कारोबार

  • एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 0.73% ऊपर 42,829 पर और कोरिया का कोस्पी 0.29% ऊपर 3,196 पर बंद हुआ।
  • हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 0.81% गिरकर 24,999 पर और चीन का शंघाई कंपोजिट 1.14% चढ़कर 3,844 पर बंद हुआ।
  • 27 अगस्त को अमेरिका का डाउ जोन्स 0.32% चढ़कर 45,565 पर बंद हुआ। नैस्डेक कंपोजिट में 0.21% और S&P 500 में 0.24% तेजी रही।

26 अगस्त को FIIs ने 6,516 ​​​​करोड़ रुपए के शेयर्स बेचे

  • 26 अगस्त को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने कैश सेगमेंट में 6,516.49 करोड़ के शेयर्स बेचे। वहीं, घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 7,060.37 करोड़ रुपए की नेट खरीदारी की।
  • अगस्त महीने में अब तक विदेशी निवेशकों ने ₹34,733.75 करोड़ के शेयर्स बेचे हैं। वहीं, घरेलू निवेशकों ने इस दौरान 76,420.57 करोड़ रुपए की नेट खरीदारी की है।
  • जुलाई महीने में विदेशी निवेशकों ने कुल 47,666.68 करोड़ रुपए के शेयर्स बेचे। वहीं, घरेलू निवेशकों ने भी महीनेभर में ₹60,939.16 करोड़ की नेट खरीदारी की थी।

अमेरिकी टैरिफ से मंगलवार को 849 अंक गिरा था बाजार

हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार, 26 अगस्त को शेयर बाजार में गिरावट रही। सेंसेक्स 849 अंक (1.04%) गिरकर 80,787 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 256 अंक (1.02%) की गिरावट रही, ये 24,712 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 25 में गिरावट और केवल 5 में तेजी रही। सनफार्मा और टाटा स्टील समेत कुल 17 शेयरों में 1% से 3.2% तक की गिरावट रही। HUL और मारुति के शेयर्स 2.35% चढ़े।

निफ्टी के 50 शेयरों में से 37 में गिरावट और 13 में तेजी रही। NSE के FMCG इंडेक्स को छोड़कर सभी में गिरावट रही। मेटल, फार्मा, IT, रियल्टी और बैंकिंग इंडेक्स 2% से ज्यादा गिरे।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से मिला गांवों को नया जीवन

                                    आवागमन आसान, ग्रामीण विकास को मिली नई गतिरायपुर: प्रधानमंत्री...

                                    रायपुर : अब बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं : जीपीएम जिले के पंप संचालकों ने उठाया कदम

                                    सभी पंप संचालकों ने ली रेडक्रॉस की आजीवन सदस्यतारायपुर:...

                                    रायपुर : भारत की विविधता ही हमारी ताकत – राज्यपाल डेका

                                    राजभवन में मनाया गया 9 राज्यों का स्थापना दिवसरायपुर:...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories