- भारतीय लोक प्रशासन संस्थान छत्तीसगढ़ रायपुर का आयोजन
रायपुर: भारतीय लोक प्रशासन संस्थान छत्तीसगढ़ क्षेत्रीय शाखा, रायपुर (आईआईपीएसीजीआरबी) द्वारा 29 अगस्त को छत्तीसगढ़ की जैव-विविधता और आर्द्र-भूमि‘ विषय पर व्याख्यान-सभा का आयोजन किया जा रहा है। यह व्याख्यान-सभा न्यू सर्किट हाउस सिविल लाईन रायपुर में शाम 5 बजे से आईआईपीएसीजीआरबी के अध्यक्ष श्री सुजोग्य मिश्रा के मुख्य आतिथ्य में होगी। उक्त विषय पर प्रोफेसर डॉ. एम.एल. नायक का व्याख्यान होगा। आईआईपीएसीजीआरबी के सचिव श्री अनूप श्रीवास्तव ने व्याख्यान-सभा में क्षेत्रीय शाखा के सभी सदस्यों से उपस्थित होने का आग्रह किया है।

(Bureau Chief, Korba)