Friday, August 29, 2025

गुवाहाटी: शाह बोले- पीएम को जितनी गाली दोगे, उतना कमल खिलेगा, कहा- राहुल में थोड़ी भी शर्म है तो मोदीजी और उनकी मां से माफी मांगें

गुवाहाटी: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने PM मोदी और उनकी मां को गाली देने के मामले में असम में कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने शुक्रवार को गुवाहाटी में कहा- बिहार में कांग्रेस ने PM मोदी की मां को अपशब्द कहे। इनके दूषित प्रयास को देखकर मुझे मालूम है, इन्हें जनता का समर्थन नहीं है।

शाह ने कहा- मोदीजी की माताजी का जीवन गरीब घर में अपनी सभी संतानों को संस्कारी करके बड़ा करने में बीता। उनका बेटा पूरे विश्व में ख्याति पा रहा है। राहुल गांधी को थोड़ी भी शर्म है तो मोदी जी और उनकी दिवंगत मां के लिए कहे गए अपशब्दों पर माफी मांगें।

अमित शाह असम के दो दिवसीय दौरे पर हैं, वे राजभवन के नवनिर्मित ब्रह्मपुत्र विंग समेत कई प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करने पहुंचे थे।

शाह की स्पीच की 4 बड़ी बातें, कहा- जितनी गालियां दोगे, उतना कमल खिलेगा

  • भारत की राजनीति में, कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने जिस प्रकार से घृणा और तिरस्कार की नकारात्मक राजनीति की शुरुआत की है उसका निम्न स्तर का एक प्रदर्शन उनकी घुसपैठिया बचाओ यात्रा में देखने को मिला। यात्रा में राहुल गांधी के स्वागत के मंच से नरेंद्र मोदी जी की स्वर्गीय माताजी के लिए अपशब्द बोलकर सबसे घृणित काम किया है।
  • मैं आज इस मंच से राहुलजी ने जिस प्रकार से घृणा की राजनीति शुरू की है उसकी और PM मोदी की स्व. माताजी के लिए जो अपशब्द कहे गए, उसकी हृदय से निंदा करता हूं। मैं देश को कहना चाहता हूं कि वो हमारे सार्वजनिक जीवन को ऊंचाई नहीं देगी, गर्त में ले जाएगी।
  • ये आज से नहीं मोदीजी जब से PM बने तब से सोनिया जी, राहुल जी, मणिशंकर अय्यर, जयराम रमेश, दिग्विजिय सिंह, रेणुका चौधरी हर कांग्रेस नेता ने मोदी जी के लिए अपशब्द कहे। कोई मौत का सौदागर कहता है, कोई जहरीला सांप कहता है, कोई नीच आदमी कहते है, कोई रावण कहता है, कोई भस्मासुर बताता है, कोई वायरस बताता है।
  • इस प्रकार की भाषा का प्रयोग करके आपको (कांग्रेस) जनादेश प्राप्त होगा? मैं कांग्रेस को कहना चाहता हूं- जितनी ज्यादा गालियां मोदीजी को दोगे, कमल का फूल उतना ही खिलकर आसमान को छूएगा। हर चुनाव में कांग्रेस ने ये प्रयास किया। गाली दी, लेकिन मुंह की खाई। फिर विजय को झुठलाने के लिए घुसपैठिया बचाओ यात्रा लेकर आए।

दरभंगा में राहुल के मंच से PM मोदी को गाली दी गई थी

बिहार के दरभंगा में गुरुवार को राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान एक मंच से कुछ लोगों ने PM मोदी गाली दी। इसे लेकर BJP ने पटना के गांधी मैदान थाने में FIR की मांग की। भाजपा प्रवक्ता दानिश इकबाल और कार्यकारिणी सदस्य कृष्ण सिंह ने राहुल गांधी के खिलाफ थाने में शिकायत दी थी।

एक दिन बाद शुक्रवार को इस मामले में दरभंगा पुलिस ने गुरुवार देर रात रिजवी उर्फ राजा नाम के युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के भपुरा गांव का रहने वाला है। मो. रिजवी पिकअप ड्राइवर है।

PM मोदी को गाली मामले में पटना में भाजपा-कांग्रेस कार्यकर्ता भिड़े

बीजेपी कार्यकर्ता शुक्रवार को कांग्रेस ऑफिस के बाहर प्रदर्शन के लिए पहुंचे।

बीजेपी कार्यकर्ता शुक्रवार को कांग्रेस ऑफिस के बाहर प्रदर्शन के लिए पहुंचे।

राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान PM मोदी को गाली देने के मामले में शुक्रवार को पटना में बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ता भिड़ गए। बीजेपी कार्यकर्ता कांग्रेस ऑफिस के बाहर प्रदर्शन के लिए पहुंचे थे। वो राहुल गांधी के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। थोड़ी देर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी नारेबाजी शुरू कर दी।

देखते ही देखते दोनों पार्टी के लोग आपस में भिड़ गए। दोनों के बीच लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर चले। कई गाड़ियों में भी तोडफ़ोड़ की गई है। कांग्रेस ऑफिस के बाहर भारी पुलिस तैनात है।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : खेलों में भी हासिल करना है ‘छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया’ का दर्जा – अरुण साव

                                    राष्ट्रीय खेल दिवस आयोजन में शामिल हुए उप मुख्यमंत्री’हर...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories