Tuesday, November 4, 2025

              बिलासपुर : एनटीपीसी सीपत में राष्ट्रीय खेल दिवस 2025 का आयोजन, तोखन साहू केंद्रीय राज्य मंत्री- आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय, ने किया अंतर ग्रामीण कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन

              बिलासपुर (BCC NEWS 24): एनटीपीसी सीपत में 29 अगस्त 2025 को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर सांसद खेल महोत्सव अभियान का शुभारंभ किया गया। इस अभियान के तहत आयोजित अंतर ग्रामीण कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री तोखन साहू, माननीय केंद्रीय राज्य मंत्री, आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय- भारत सरकार एवं सांसद, बिलासपुर के द्वारा मसाल जलाकर किया गया। वहीं, विशिष्ट अतिथि के रूप में एनटीपीसी सीपत के कार्यकारी निदेशक एवं परियोजना प्रमुख श्री विजय कृष्ण पाण्डेय उपस्थित रहे। मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस पर आयोजित इस खेल दिवस के अवसर पर संबोधित करते हुए माननीय केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि यह सांसद खेल महोत्सव केवल प्रतियोगिता मात्र नहीं है बल्कि यह हमारे युवाओं के भीतर खेल में नेतृत्व की क्षमता, टीम भावना और उनके हुनर व योग्यता को समृद्ध करने का अवसर है। अगर राष्ट्र को विकसित करना है तो युवाओं को स्वस्थ और फिट रहना होगा क्योंकि खेल राष्ट्रनिर्माण का आधार होता है।

              उन्होंने भारत सरकार की योजनाओं जैसे-फिट इंडिया, खेलो इंडिया का जिक्र करते हुए कहा कि इन्हीं योजनाओं का परिणाम है कि आज भारत के खिलाड़ी एशियाई, कॉमनवेल्थ और ओलंपिक जैसी प्रतिस्पर्धाओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं और सफलता हासिल कर रहे हैं। माननीय राज्यमंत्री ने सरकार द्वारा शुरू किए गए अभियान- सांसद खेल महोत्सव के आयोजन की जानकारी देते हुए बताया कि 29 अगस्त से शुरू हुआ यह कार्यक्रम 20 सितंबर तक जारी रहेगा, जिस दौरान खेल पंजीयन किया जाएगा और 21 सितंबर 25 दिसंबर तक विभिन्न खेलों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने इस दौरान, एनटीपीसी सीपत में खेलने आए आठों गांवों के खिलाड़ियों से मुलाकात की और इस अभियान में पंजीकरण कराने और हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया। उद्घाटन समारोह के बाद माननीय केंद्रीय राज्यमंत्री ने उपस्थित खिलाड़ियों और दर्शकों को राष्ट्रीय खेल दिवस की शपथ दिलाई, जिसमें शारीरिक रूप से फिट, मानसिक रूप से मजबूत और भावनात्मक रूप से संतुलित रहने का संकल्प लिया गया।

              प्रतियोगिता में परियोजना प्रभावित आठ गांव—रांक, सीपत, गतौरा, कर्रा, देवरी, कौड़िया, रलिया और जांजी की आठ टीमों के कुल 96 खिलाड़ी भाग लिए। फाइनल मुकाबला सीपत की टीम स्वामी विवेकानंद क्लब और रलिया की टीम शिव शक्ति क्लब के बीच खेला गया। शाम तक चले रोमांचक खेल में रलिया ने सीपत को 62-23 से पराजित कर खिताब अपने नाम दर्ज किया। विजेता टीम रलिया और उपविजेता टीम सीपत को परियोजना प्रमुख श्री पाण्डेय ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया और बधाइयां दीं। इस दौरान उन्होंने कहा कि खेल में आगे आना और खेल भावना से खेलना सबसे अहम है। टीमें खेलने आईं और फिट इंडिया अभियान का हिस्सा बनीं, इसके लिए उन्होंने आभार भी व्यक्त किया और भविष्य में खेलते रहने के लिए प्रोत्साहित किया।

              कबड्डी जैसे पारंपरिक खेल न केवल ग्रामीण युवाओं में टीम भावना और अनुशासन विकसित करने और प्रतियोगिता के सुव्यवस्थित आयोजन के लिए उन्होंने एनटीपीसी सीपत को भी बधाई दी और आभार व्यक्त किया इस अवसर पर, श्री डॉ. कृष्ण मूर्ति बांधी, पूर्व मंत्री (छत्तीसगढ़ शासन), जनपद अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य, सभी गांवों के सरपंच एवं जनप्रतिनिधि गण व मीडिया जन उपस्थित रहे। साथ ही, एनटीपीसी सीपत के सभी महाप्रबंधक गण, वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी, यूनियन व एसोसिएशन के प्रतिनिधि और स्पोर्ट्स काउंसिल के सदस्य भी मौजूद रहे। एनटीपीसी सीपत में आयोजित इस कार्यक्रम के लिए ‘खेलही गांव, बड़ही गांव’ की थीम दी गई थी। 


                              Hot this week

                              रायपुर : सुर, संगम और समर्पण से सजी रजत महोत्सव की संध्या

                              भूमि त्रिवेदी के सुरों की थिरकन, ऊषा बारले की...

                              रायपुर : छत्तीसगढ़ देखेगा भारतीय वायुसेना का शौर्य

                              5 नवम्बर को नवा रायपुर में रजत जयंती महोत्सव...

                              रायपुर : बीते 25 वर्षों में छत्तीसगढ़ का हो रहा है तेजी से विकास : छ.ग. गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष विशेषर पटेल

                              राज्योत्सव में दर्शकों ने छत्तीसगढ़ी कार्यक्रमों का लिया आनंदरायपुर:...

                              Related Articles

                              Popular Categories