Friday, September 5, 2025

जयपुर: नीट छात्रा ने की सुसाइड की कोशिश, कोचिंग की तीसरी मंजिल से कूदने का प्रयास किया; टीचर ने पीछे से आकर पकड़ा

राजस्थान: जयपुर में नीट की तैयारी कर रही छात्रा ने कोचिंग की छत से कूदकर सुसाइड का प्रयास किया। वह तीन मंजिला कोचिंग की छत पर चली गई। छलांग लगाने की कोशिश करते समय पीछे से आए टीचर ने उसे पकड़ लिया और अंदर खींच लिया। मामला महेश नगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर सवा दो बजे का है। इसका वीडियो सामने आया है।

महेश नगर SHO गुंजन वर्मा ने बताया- चूरू की रहने वाली 19 साल की लड़की ने सुसाइड का प्रयास किया। वह महेश नगर स्थित एक हॉस्टल में रहकर गोपालपुरा स्थित एक कोचिंग से नीट एग्जाम की तैयारी कर रही है।

शुक्रवार दोपहर करीब 2:15 बजे वह कोचिंग की तीसरी मंजिल की छत पर सुसाइड के लिए पहुंच गई। छत की दीवार से कूदने के लिए बैठ गई। छात्रा के सुसाइड के लिए छत पर पहुंचने का पता चलने पर पीछे-पीछे टीचर भी बचाने पहुंचे। वहीं, सड़क पर मौजूद लोग भी इकट्ठा होकर छात्रा को सुसाइड करने से रोकने के लिए चिल्लाने लगे।

पीछे से पकड़ा, बची जान

कोचिंग की छत की दीवार पर बैठकर छात्रा नीचे कूदने के लिए देखती रही। लोग नीचे से चिल्ला रहे थे, छात्रा सुसाइड के लिए कूदने की हिम्मत करती रही। इस दौरान छत पर पहुंचे कोचिंग टीचर उसे बचाने के प्रयास में जुट गए। छात्रा के गेट की तरफ से नजर हटते ही पीछे से आए टीचर ने उसको पकड़ लिया। उसने टीचर से छुड़ाने की काफी कोशिश की, लेकिन जैसे-तैसे टीचर ने उसे पकड़कर दीवार से नीचे उतारा। छात्रा से समझाइश कर छत से नीचे कोचिंग में ले जाया गया।

टेंशन में आकर सुसाइड करने पहुंची

पुलिस ने कोचिंग इंस्टीट्यूट से छात्रा के सुसाइड की कोशिश करने के बारे में जानकारी ली। पुलिस जांच में सामने आया है कि छात्रा कोचिंग के एग्जाम में एब्सेंट चल रही थी। शुक्रवार दोपहर को अचानक उसके परिजन पढ़ाई के बारे में जानकारी करने कोचिंग पहुंच गए। कोचिंग की ओर से छात्रा की पढ़ाई को लेकर जानकारी दी गई। टेंशन में आकर वह सुसाइड के लिए कोचिंग की छत पर चली गई। छत की सफाई के चलते गेट खुला था।

अब देखिए ये फोटोज…

नीट छात्रा सुसाइड के लिए कोचिंग की तीसरी मंजिल पर पहुंची।

नीट छात्रा सुसाइड के लिए कोचिंग की तीसरी मंजिल पर पहुंची।

एक कोचिंग टीचर दौड़कर छात्रा को बचाने पहुंचा।

एक कोचिंग टीचर दौड़कर छात्रा को बचाने पहुंचा।

छत पर पहुंचा दूसरा टीचर छात्रा से समझाइश कर रहा था।

छत पर पहुंचा दूसरा टीचर छात्रा से समझाइश कर रहा था।

छत पर दीवार के पास पहुंचे तीसरे टीचर ने छात्रा को पकड़ा लिया और बाहर से अंदर खींच लिया।

छत पर दीवार के पास पहुंचे तीसरे टीचर ने छात्रा को पकड़ा लिया और बाहर से अंदर खींच लिया।

छलांग लगाने की कोशिश से पहले टीचर ने पकड़ लिया।

छलांग लगाने की कोशिश से पहले टीचर ने पकड़ लिया।



                                    Hot this week

                                    Related Articles

                                    Popular Categories