नई दिल्ली: अगले महीने यानी सितंबर में अलग-अलग राज्यों व शहरों में कुल 15 दिन बैंक बंद रहेंगे। RBI कैलेंडर के अनुसार, 4 रविवार और दूसरे-चौथे शनिवार के अलावा 9 दिन अलग-अलग जगहों पर बैंकों में कामकाज नहीं होगा।
ऐसे में अगर आपको अगले महीने बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम हो तो इन छुट्टियों के दिनों को छोड़कर आप बैंक जा सकते हैं। यहां देखें सितंबर महीने में आपके राज्य और शहर में बैंक कब-कब बंद रहेंगे…

सितंबर में कर्मा पूजा, ओणम, ईद-ए-मिलाद, इंद्रजात्रा, नवरात्रि स्थापना और दुर्गा पूजा जैसे प्रमुख त्योहार के चलते कई राज्यों में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
ये छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग होती हैं और सभी बैंक ब्रांच सभी डेट्स पर बंद नहीं रहेंगे। ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि वे बैंक जाने की योजना बनाने से पहले अपनी स्थानीय ब्रांच से इसकी जानकारी ले लें।
ऑनलाइन बैंकिंग के जरिए निपटा सकेंगे काम
आप बैंकों की छुट्टी के बावजूद ऑनलाइन बैंकिंग (UPI, IMPS, NEFT, RTGS) और ATM के जरिए पैसे का लेनदेन या अन्य काम कर सकते हैं। इन सुविधाओं पर बैंकों की छुट्टियों का कोई असर नहीं पड़ेगा।

(Bureau Chief, Korba)