मुंबई: रिलायंस जियो भारतीय इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा IPO लाने की तैयारी कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जियो अपनी सिर्फ 5% हिस्सेदारी भी बेचती है, तो ये करीब 58,000 से 67,500 करोड़ रुपए तक फंड जुटा सकती है।
अगर ऐसा होता है तो ये हुंडई मोटर इंडिया के बाद अब तक का सबसे बड़ा IPO होगा। अक्टूबर 2024 में हुंडई का IPO 27,870 करोड़ रुपए का था। इस हिसाब से देखा जाए तो रिलायंस जियो का IPO हुंडई के इश्यू के दोगुना से भी ज्यादा हो सकता है।
रिलायंस जियो का IPO अगले साल जून तक आएगा
भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम ऑपरेटर रिलायंस जियो का IPO अगले साल जून तक आएगा। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और MD मुकेश अंबानी ने शुक्रवार को 48वीं एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) में इसका ऐलान किया था। यह IPO ग्लोबल स्तर पर शेयरहोल्डर्स के लिए वैल्यू अनलॉक करेगा।
₹13.5 लाख करोड़ तक पहुंच सकती है वैल्यूएशन
भारत के टेलीकॉम सेक्टर में सबसे बड़ा प्लेयर बनने के एक दशक बाद रिलायंस जियो ये IPO ला रही है। इस इश्यू की लिस्टिंग से कंपनी की वैल्यूएशन करीब 154 बिलियन डॉलर यानी लगभग 13.5 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच सकती है।
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स ने लिस्टिंग पर जियो की वैल्यू 154 बिलियन डॉलर तक होने का अनुमान बताया है। वहीं जेफरीज ने 146 बिलियन डॉलर, मैक्वायरी ने 123 बिलियन डॉलर और एमके ने 121 बिलियन डॉलर का अनुमान लगाया है।
यानी जियो की वैल्यूएशन 11.2 लाख करोड़ से 12.19 लाख करोड़ रुपए के बीच हो सकती है। ये आंकड़ा जियो की कॉम्पिटिटर कंपनी भारती एयरटेल की मौजूदा मार्केट वैल्यू (10.77 लाख करोड़ रुपए) से भी ज्यादा है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और MD मुकेश अंबानी
जियो के 50 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर्स
मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो न सिर्फ भारत में, बल्कि दुनियाभर में अपनी टेक्नोलॉजी का विस्तार करेगी। जियो के पास पहले से ही 50 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं, जो इसे चाइना मोबाइल के बाद दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा टेलीकॉम ऑपरेटर बनाता है।
भारत में अब तक का सबसे बड़ा IPO होगा
जियो का IPO अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ सकता है। इससे पहले हुंडई मोटर इंडिया का 27,870 करोड़ रुपए का IPO भारत का सबसे बड़ा IPO था। उससे पहले LIC (21,000 करोड़ रुपए, मई 2022), पेटीएम (18,300 करोड़ रुपए, नवंबर 2021) और कोल इंडिया (15,199 करोड़ रुपए, अक्टूबर 2010) जैसे बड़े IPO आए थे।
जियो का IPO निवेशकों के लिए सुनहरा मौका
मुकेश अंबानी ने कहा, ‘जियो का IPO निवेशकों के लिए शानदार मौका होगा।’ हालांकि, कुछ एनालिस्टों का कहना है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरहोल्डर्स को इसका पूरा फायदा शायद न मिले, क्योंकि होल्डिंग कंपनी की वैल्यूएशन घट सकती है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज की मौजूदा मार्केट वैल्यू 18.36 लाख करोड़ रुपए है और जियो का IPO इसके लिए एक बड़ा वैल्यू अनलॉकिंग इवेंट होगा। वहीं जियो का IPO न सिर्फ भारतीय शेयर बाजार के लिए, बल्कि पूरे टेलीकॉम सेक्टर के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकता है।
जून तिमाही में ₹7,110 करोड़ का मुनाफा कमाया
जियो प्लेटफॉर्म्स में टेलीकॉम के साथ-साथ डिजिटल बिजनेस भी शामिल हैं। इसकी 66.3% हिस्सेदारी रिलायंस इंडस्ट्रीज के पास है। बाकी हिस्सा मेटा (10%), गूगल (7.7%) और कुछ प्राइवेट इक्विटी निवेशकों (16%) के पास है।
जियो की फाइनेंशियल ग्रोथ भी शानदार रही है। जून 2025 की तिमाही में जियो प्लेटफॉर्म्स ने 7,110 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया, जो पिछले साल से 25% ज्यादा है।
कंपनी की कुल आय 19% बढ़कर 41,054 करोड़ रुपए और EBITDA 23.9% बढ़कर 18,135 करोड़ रुपए रहा। ज्यादा कस्टमर्स और प्रति यूजर बेहतर कमाई की वजह से जियो के मार्जिन में भी सुधार हुआ है।

(Bureau Chief, Korba)