Thursday, October 23, 2025

Stock Market Today: सेंसेक्स 206 अंक गिरकर 80,157 पर बंद, निफ्टी भी 45 अंक लुढ़का, बैंकिंग और IT शेयर्स में बिकवाली रही

मुंबई: हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन आज यानी मंगलवार, 2 सितंबर को सेंसेक्स 206 अंक गिरकर 80,157 के स्तर पर बंद हुआ। सुबह इसमें करीब 400 अंकों की तेजी थी। निफ्टी में भी 45 अंक की गिरावट रही, ये 24,579 के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 15 में गिरावट और 15 में ही तेजी रही। आज IT, बैंकिंग और ऑटो शेयर्स में ज्यादा गिरावट रही। वहीं एनर्जी और FMCG शेयर्स में बढ़त रही।

ग्लोबल मार्केट में मिलाजुला कारोबार

  • एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 0.29% ऊपर 42,310 पर और कोरिया का कोस्पी 0.94% चढ़कर 3,172 पर बंद हुआ।
  • हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 0.47% नीचे 25,496 पर और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.45% गिरकर 3,858 पर बंद हुआ।
  • 29 अगस्त को अमेरिका का डाउ जोन्स 0.20% गिरकर 45,545 पर बंद हुआ। नैस्डेक कंपोजिट में 1.15% और S&P 500 में 0.64% की गिरावट रही।

1 सितंबर को घरेलू निवेशकों ने ₹4,345 ​​करोड़ के शेयर्स खरीदे

  • 1 सितंबर को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने कैश सेगमेंट में 1,429.71 करोड़ के शेयर्स बेचे। वहीं, घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 4,344.93 करोड़ रुपए की नेट खरीदारी की।
  • अगस्त महीने में विदेशी निवेशकों ने ₹46,902.92 करोड़ के शेयर्स बेचे हैं। वहीं, घरेलू निवेशकों ने इस दौरान 94,828.55 करोड़ रुपए की नेट खरीदारी किए।

कल बाजार में 555 अंक की तेजी रही थी

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार, 1 सितंबर को सेंसेक्स 555 अंक चढ़कर 80,364 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 198 अंक की तेजी रही, ये 24,625 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

सेंसेक्स के 30 में से 23 शेयरों में तेजी और 7 में गिरावट रही। महिंद्रा और टाटा मोटर्स समेत कुल 16 शेयरों में 1.15% से 3.50% तक की तेजी रही। सनफार्मा में करीब 2% गिरकर बंद हुआ।

निफ्टी के 50 शेयरों में से 42 में तेजी रही, 8 नीचे बंद हुए। NSE के ऑटो इंडेक्स में 2.80%, कंज्यूमर ड्यूबल्स में 2.08%, फाइनेंशियल सर्विसेज में 1.81%, मेटल में 1.64% और IT में इंडेक्स 1.59% की तेजी रही। मीडिया फार्मा में गिरावट रही।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बगिया में सुनी आम जनता की समस्याएं

                                    आवेदनों के त्वरित निराकरण के निर्देशरायपुर: मुख्यमंत्री श्री विष्णु...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories