Wednesday, October 22, 2025

रायपुर : ‘राष्ट्रीय आयुष मिशन और राज्यों में क्षमता निर्माण’ विषय पर नई दिल्ली में होगा दो दिवसीय शिखर सम्मेलन

  • छह राज्यों के उप समूह के लिए छत्तीसगढ़ राज्य नोडल के रूप में है नामित

रायपुर: आयुष मंत्रालय 3 और 4 सितम्बर को राजधानी दिल्ली के सरिता विहार स्थित अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (AIIA) में दो दिवसीय ‘राष्ट्रीय आयुष मिशन और राज्यों में क्षमता निर्माण’ विषयक विभागीय शिखर सम्मेलन आयोजित करने जा रहा है। सम्मेलन का उद्घाटन केंद्रीय आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री श्री प्रताप्राव जाधव करेंगे। सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को आयुष क्षेत्र की नीतियों, योजनाओं और अनुभवों पर साझा मंच प्रदान करना है। इसमें जमीनी स्तर के सुझावों से लेकर भविष्य की रणनीतियों पर गहन चर्चा की जाएगी। इस पहल के जरिए राष्ट्रीय आयुष मिशन (NAM) को और प्रभावी व व्यापक बनाने पर जोर दिया जाएगा।

शिखर सम्मेलन में चौथे मुख्य सचिव स्तरीय सत्र को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरस्थ नेतृत्व में संबोधित किया जाएगा। इस दौरान प्रधानमंत्री आयुष क्षेत्र की भावी दिशा और महत्वाकांक्षी योजनाओं पर अपने विचार रखेंगे। इस सम्मेलन में आयुष व आधुनिक स्वास्थ्य सेवाओं के साथ एकीकरण, जनस्वास्थ्य कार्यक्रम, औषधीय पौधों का संवर्द्धन, होम्योपैथी एवं यूनानी चिकित्सा के विस्तार सहित कई महत्वपूर्ण विषयों पर सत्र होंगे। ‘आयुष का आधुनिक स्वास्थ्य सेवाओं के साथ एकीकरण’ उप विषय पर छत्तीसगढ़, जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, ओडिशा, लद्दाख और अरुणाचल प्रदेश को शामिल कर कार्य समूह का गठन होगा। इसके समन्वय के लिए  छत्तीसगढ़ और अरुणाचल प्रदेश को नोडल राज्य के रूप में नामित किया गया है।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बगिया में सुनी आम जनता की समस्याएं

                                    आवेदनों के त्वरित निराकरण के निर्देशरायपुर: मुख्यमंत्री श्री विष्णु...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories