कोरबा (BCC NEWS 24): बीते 5 सितंबर की शाम रिसदी तालाब में डूब कर पुलिस परिवारों के तीन मासूम बच्चों की मौत हो गई है जिस पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री गोपाल मोदी ने गहरा शोक व्यक्त किया है श्री मोदी ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि यह एक हृदय विदारक घटना है इन तीनो मासूमों के असमय चले जाने से जो पीड़ा परिजनों पर बीती है, उसकी भरपाई कभी संभव नहीं है ईश्वर तीनों मासूम बच्चों की मृत आत्माओ को अपने श्री चरणों में स्थान देकर उन्हें शांति प्रदान करें। एवं उनके परिजनों को इस गहरे दुख की घड़ी में दुख को सहने की संबल ईश्वर प्रदान करें।

(Bureau Chief, Korba)