Thursday, March 28, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा : मां की डांट से क्षुब्ध एसबीआई कर्मी का पुत्र ...

कोरबा : मां की डांट से क्षुब्ध एसबीआई कर्मी का पुत्र घर से निकला, पुलिस की सक्रियता से 3 घंटे के भीतर ढूंढ निकाला गया …

कोरबा (BCC NEWS 24)। गुरुवार की रात्रि करीब 10 बजे एसबीआई में कार्यरत एक प्रबंधक, निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, खरमोरा जो अपने विभागीय कार्य से अंबिकापुर गए थे, वापस कोरबा आ रहे थे। उसके द्वारा उप निरीक्षक राजेश चंद्रवंशी को फोन करके सूचना दी कि उसका 10 वर्षीय बेटा घर में उसकी मम्मी के द्वारा मोबाइल देखने के कारण डांट देने से घर से कहीं चला गया है। आसपास ढूंढने पर भी नहीं मिला है, साथ ही साथ बताया कि बच्चा खाली पैर ही घर से निकल गया है। उनके शहर से बाहर होने के कारण तथा घर में उसकी पत्नी एक छोटी बच्ची के साथ अकेले होने तथा रात होने एवं बारिश होने के कारण रिपोर्ट करने थाना नहीं आ सकते। इसलिए बच्चे को ढूंढने में मदद करने के लिए आग्रह किया।

उप निरीक्षक राजेश चंद्रवंशी के द्वारा उक्त बातों से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए बच्चे की तस्वीर ऑफिशियल ग्रुप में शेयर करते हुए तथा कंट्रोल रूम से सभी थाने चौकी को बालक को ढूंढने हेतु मैसेज कराया गया। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर के द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए बच्चे तो सुरक्षित ढूंढने निर्देशित किया गया। पुलिस तत्काल बच्चे को ढूंढने के लिए सक्रिय हुआ, उपनिरीक्षक चंद्रवंशी और उप निरीक्षक आशीष सिंह, चौकी प्रभारी सीएसईबी बच्चे को ढूंढने के लिए निकले। इस दौरान बच्चे के पिता भी अंबिकापुर से कोरबा पहुंच गए थे चूंकि रात्रि में बारिश हो रही थी और बच्चा नंगे पैर ही घर से निकल गया था तो ज्यादा दूर निकलने की संभावना नहीं थी। बच्चा बारिश से बचने खरमोरा क्षेत्र में एक सुनसान मकान में अंधेरे में छुपकर बैठा हुआ था, जिसे पुलिस के सक्रियता से तथा आमलोगों के सहयोग से 03 घंटे में सुरक्षित बरामद कर परिजन को रात 01 बजे सुपुर्द किया गया। साथ ही दोनों उप निरीक्षक राजेश चंद्रवंशी एवं आशीष सिंह के द्वारा बच्चे को दोबारा घर से नही निकलने समझाइश भी दिया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular