Monday, September 15, 2025

PM मोदी ने पंजाब को ₹1600 करोड़ दिए, हिमाचल को ₹1500 करोड़ मिलेंगे; दोनों राज्यों का हवाई सर्वे किया, बाढ़ पीड़ितों से मिले

पंजाब/हिमाचल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल के बाद पंजाब में बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वे किया। इसके बाद वह गुरदासपुर पहुंचे। यहां उन्होंने बाढ़ प्रभावित किसानों, NDRF और SDRF टीम से बातचीत की। इसके बाद मंत्रियों और अधिकारियों से मीटिंग की। उन्होंने पंजाब को 1600 करोड़ रुपए देने का ऐलान किया।

इससे पहले PM ने हेलिकॉप्टर से कुल्लू, मंडी और चंबा में हुए नुकसान का हवाई सर्वेक्षण किया। इसके बाद कांगड़ा में आपदा को लेकर एक बैठक की, जिसमें अधिकारियों ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से उन्हें नुकसान की जानकारी दी।

इस दौरान उन्होंने 1500 करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता देने का ऐलान किया। पीएम ने कहा कि केंद्र सरकार हर संभव मदद करेगी। मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी।

मीटिंग में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू भी बैठक में मौजूद रहे। इसके बाद प्रधानमंत्री ने मंडी, कुल्लू और चंबा जिले के 18 प्रभावित लोगों से मुलाकात की और उनकी आपबीती सुनी। उन्होंने एक साल की नितिका से भी मुलाकात की, जिसके माता, पिता और दादी की 30 जून को मंडी में बादल फटने से आई बाढ़ में मौत हो गई थी। प्रधानमंत्री ने नितिका को पहले टॉफी दी और फिर उसे गोद में उठा लिया।

इससे पहले, 5 सितंबर को केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अमृतसर, गुरदासपुर और कपूरथला में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर पीड़ितों से मुलाकात की थी।

PM के पंजाब-हिमाचल दौरे के PHOTOS…

पंजाब के चीफ सेक्रेटरी केएपी सिन्हा प्रधानमंत्री को बाढ़ के बारे में प्रेजेंटेशन देते हुए।

पंजाब के चीफ सेक्रेटरी केएपी सिन्हा प्रधानमंत्री को बाढ़ के बारे में प्रेजेंटेशन देते हुए।

PM नरेंद्र मोदी ने पंजाब के पठानकोट से हिमाचल के लिए हेलिकॉप्टर में उड़ान भरी और वहां हवाई सर्वेक्षण किया।

PM नरेंद्र मोदी ने पंजाब के पठानकोट से हिमाचल के लिए हेलिकॉप्टर में उड़ान भरी और वहां हवाई सर्वेक्षण किया।

बाढ़ में अपने माता-पिता और दादी को खो चुकी एक साल की नितिका को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टॉफी दी।

बाढ़ में अपने माता-पिता और दादी को खो चुकी एक साल की नितिका को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टॉफी दी।

PM मोदी ने धर्मशाला में NDRF और SDRF की टीम से भी बातचीत की।

PM मोदी ने धर्मशाला में NDRF और SDRF की टीम से भी बातचीत की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पठानकोट एयरबेस पर पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह की बेटी जयइंदर कौर ने स्वागत किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पठानकोट एयरबेस पर पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह की बेटी जयइंदर कौर ने स्वागत किया।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव का गुजरात दौरा

                                    रायपुर: छत्तीसगढ़ के शिक्षा मंत्री श्री गजेंद्र यादव 15...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories