वाराणसी: PM नरेंद्र मोदी वाराणसी दौरे पर हैं। यहां उन्होंने मॉरीशस के PM नवीनचंद्र रामगुलाम से मुलाकात की। दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई। इसमें कई समझौते साइन किए गए। PM मोदी ने कहा- भारत और मॉरीशस पार्टनर नहीं, परिवार हैं। यह सिर्फ एक औपचारिकता नहीं, बल्कि एक आध्यात्मिक मिलन है।
वहीं, मॉरीशस के PM डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम ने कहा- भारत मॉरीशस की प्रगति और विकास की यात्रा में हमेशा साथ रहा है। वाराणसी पहुंचने पर मुझे और मेरी पत्नी को मिले स्वागत से हम आश्चर्यचकित रह गए। मेरा मानना है कि किसी भी अन्य प्रधानमंत्री को ऐसा स्वागत कभी नहीं मिला होगा। मुझे खुशी है कि यह आपका निर्वाचन क्षेत्र है। मैं समझ सकता हूं कि आप इतनी बड़ी जीत कैसे दर्ज करते हैं।
इससे पहले, PM मोदी पुलिस लाइन से 3 किमी लंबा रोड शो करते हुए होटल ताज पहुंचे। इस दौरान उनके वेलकम के लिए हजारों की संख्या में लोग सड़क किनारे खड़े रहे। काफिले पर फूल बरसाए। शंखनाद किया। उत्साह देखकर PM ने ड्राइवर से गाड़ी को लोगों के करीब ले जाने को कहा।
बुधवार (10 सितंबर) देर रात UP कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय समेत कांग्रेस-सपा के 200 नेताओं को हाउस अरेस्ट किया गया। दरअसल, UP कांग्रेस ने कथित वोट चोरी को लेकर वाराणसी में प्रदर्शन का ऐलान किया था।
मॉरीशस PM आज शाम नमो घाट से क्रूज पर सवार होकर दशाश्वमेध घाट पहुंचेंगे, जहां गंगा आरती देखेंगे। रामगुलाम के सम्मान में योगी सरकार ने शाम को होटल ताज में डिनर रखा है
तस्वीरें देखिए-

पब्लिक का उत्साह देखकर PM ने ड्राइवर से गाड़ी को करीब ले जाने का इशारा किया।

भाजपा कार्यकर्ता PM मोदी का कटआउट कार्यक्रम स्थल पर लगाने के लिए ले जाते हुए।

ढोल-नगाड़ों के साथ भाजपा कार्यकर्ता PM मोदी के वेलकम के लिए चौराहों पर खड़े रहे।
रामगुलाम कल बाबा विश्वनाथ की पूजा करेंगे, फिर अयोध्या जाएंगे
मॉरीशस पीएम 9 से 16 सितंबर तक भारत यात्रा पर हैं। कल यानी 12 सितंबर को मॉरीशस PM बाबा विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे। फिर सुबह 10.30 बजे अयोध्या के लिए रवाना होंगे, जहां रामलला का आशीर्वाद लेंगे। मॉरीशस के PM बुधवार शाम को काशी पहुंचे थे।
मॉरीशस पीएम तिरुपति बालाजी भी जाएंगे। इसके अलावा, मुंबई में एक व्यवसायिक कार्यक्रम में भाग लेंगे। इससे पहले, डॉ. रामगुलाम मई 2014 में भारत आए थे। तब वे प्रधानमंत्री मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने वाले इकलौते गैर-सार्क नेता थे।

(Bureau Chief, Korba)