नई दिल्ली: ओरेकल के को-फाउंडर लैरी एलिसन अब दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं। कंपनी के शेयर में एक ही दिन में 41% से ज्यादा के उछाल के कारण उनकी नेटवर्थ करीब ₹9 लाख करोड़ बढ़ गई, जो भारत के सबसे अमीर कारोबारी मुकेश अंबानी की नेटवर्थ के करीब है।
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, टेस्ला के फाउंडर इलॉन मस्क अब दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं। लैरी एलिसन की नेटवर्थ 393 अरब डॉलर यानी, करीब 34.60 लाख करोड़ रुपए हो गई है। जबकि इलॉन मस्क की नेटवर्थ 385 अरब डॉलर यानी, करीब 33.90 लाख करोड़ रुपए है।
कंपनी के नतीजे उम्मीदों से बेहतर, इसलिए चढ़ा शेयर
मंगलवार शाम ओरेकल (ORCL) ने अपनी तिमाही नतीजे जारी किए, जो उम्मीदों से कहीं बेहतर रहे। कंपनी ने बताया कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की बढ़ती मांग की वजह से उनके डेटा सेंटर और क्लाउड सर्विसेज की डिमांड आसमान छू रही है।
ओरेकल की CEO साफ्रा कैट्ज ने बताया कि कंपनी ने इस तिमाही में 4 बड़े कॉन्ट्रैक्ट्स साइन किए, जिनकी कीमत अरबों डॉलर है। इससे उनकी बुकिंग्स 455 अरब डॉलर तक पहुंच गई। कंपनी को आने वाले महीनों में और भी ऐसे कॉन्ट्रैक्ट्स मिलने की उम्मीद है।
पहली तिमाही के नतीजे सामने आने के बाद ओरेकल का शेयर 41% से ज्यादा बढ़कर 336 डॉलर पर पहुंच गया। ओरेकल के चेयरमैन एलिसन के पास कंपनी के 116 करोड़ शेयर हैं। ऐसे में शेयर बढ़ने का असर उनकी नेटवर्थ पर दिखा।
ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक, उनकी नेटवर्थ में एक दिन में 101 अरब डॉलर यानी, करीब 9 लाख करोड़ रुपए का इजाफा हुआ, जो इस इंडेक्स के इतिहास में एक दिन की सबसे बड़ी उछाल है।

ब्लूमबर्ग इंडेक्स में इसी साल जून में दूसरे नंबर पहुंचे थे एलिसन
ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स (दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की लिस्ट) में एलिसन जून-2025 में जेफ बेजोस और मार्क जुकरबर्ग को पीछे छोड़कर दूसरे नंबर पर पहुंचे थे। वहीं, इलॉन मस्क मई 2024 से नंबर एक की पोजीशन पर थे।
मस्क की नेटवर्थ का बड़ा हिस्सा टेस्ला से आता है, लेकिन इस साल टेस्ला के शेयरों में 14% की गिरावट आई है, जिससे मस्क की नेटवर्थ कम हुई है। दूसरी तरफ, ओरेकल के शेयर 2025 में अब तक 103% बढ़ चुके हैं।
मस्क से कनेक्शन- टेस्ला के बोर्ड में रह चुके एलिसन
दिलचस्प बात ये है कि लैरी एलिसन और इलॉन मस्क के बीच पुराना दोस्ताना है। 2018 में एलिसन ने टेस्ला में 1.6% हिस्सेदारी खरीदी थी, जिसकी कीमत आज 15 अरब डॉलर से ज्यादा हो सकती है। वे 2018 से 2022 तक टेस्ला के बोर्ड में भी थे, लेकिन अब दोनों नेटवर्थ की रेस में एक-दूसरे को टक्कर दे रहे हैं।
ओरेकल को 5 पॉइंट्स में जानें…
- ओरेकल की स्थापना 1977 में लैरी एलिसन, बॉब माइनर और एड ओट्स ने की थी। शुरुआत में कंपनी का नाम सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट लैबोरेटरीज (SDL) था। इसका मुख्यालय रेडवुड सिटी कैलिफोर्निया, अमेरिका में है।
- ओरेकल डेटाबेस सॉफ्टवेयर, क्लाउड कंप्यूटिंग सर्विसेज और एंटरप्राइज सॉफ्टवेयर जैसे ERP, CRM और SCM प्रोवाइड करती है।
- ओरेकल डेटाबेस दुनिया में सबसे ज्यादा उपयोग किए जाने वाले रिलेशनल डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम्स (RDBMS) में से एक है।
- ओरेकल क्लाउड इन्फ्रास्ट्रक्चर (OCI) IaaS, PaaS और SaaS सॉल्यूशंस प्रोवाइड करता है, जो AWS और Microsoft Azure का कॉम्पिटिटर है।
- ओरेकल ने नेटसूट, पिपल-सॉफ्ट, साइबेल और कैरनर जैसे कई बड़े अधिग्रहण किए, जिससे इसकी टेक्नोलॉजिकल पोर्टफोलियो में काफी विस्तार हुआ। कंपनी AI, मशीन लर्निंग और ऑटोनॉमस डेटाबेस जैसी हाईटेक डेवलपमेंट्स पर ध्यान केंद्रित कर रही है।
टॉप 10 में एक भी भारतीय नहीं
ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के टॉप 10 में एक भी भारतीय नहीं है। इस लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी 97.7 बिलियन डॉलर (8.60 लाख करोड़ रुपए) की नेटवर्थ के साथ अंबानी 19वें नंबर पर है। वहीं गौतम अडाणी 80.3 बिलियन डॉलर (करीब 7.07 लाख करोड़ रुपए) की नेटवर्थ के साथ 20वें नंबर पर हैं।
लैरी एलिसन लगातार सर्च से गूगल ट्रेडिंग आए
लैरी एलिसन के दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बनते ही गूगल ट्रेंड्स में टॉप पर पहुच गए हैं। दुनियाभर में लोग उन्हें सर्च कर रहे हैं। दुनियाभर की न्यूज वेबसाइट्स में एलिसन के आर्टिकल पब्लिश किए, जिससे वे ट्रेंडिंग टॉपिक बन गए।

(Bureau Chief, Korba)