हरियाणा: गुरुग्राम में पिता ने अपनी 2 नाबालिग बेटियों के साथ रेप किया। पिछले हफ्ते छोटी बेटी (12) ने रोते हुए पिता की करतूत अपनी क्लास टीचर को बताई। बच्ची ने टीचर को बताया कि पिता शराब पीने के बाद उसे अपने कमरे में घसीटकर ले जाता था और मारपीट के साथ-साथ उसका यौन शोषण करता था।
उसने यह भी खुलासा किया कि उसकी 17 वर्षीय बड़ी बहन को भी 6 साल से पिता अपनी हवस का शिकार बना रहा था। इतना ही नहीं पिता ने बड़ी बहन को स्कूल जाने से रोक दिया था और उसे घर में बंधक बनाकर रखा। उसे किसी से मिलने की अनुमति तक नहीं थी।
टीचर ने पुलिस को दी जानकारी
बच्ची की बातें सुनकर टीचर के पैरों तले जमीन खिसक गई और उसने बच्ची की मां से बात की। उसकी मां ने भी सारी बातों को स्वीकार किया। इसके बाद आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट की धारा 6 (रेप) और धारा 10 (यौन उत्पीड़न) के साथ-साथ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 65 के तहत FIR दर्ज की गई।
आरोपी पिता को जेल भेजा
इस बारे में एसएचओ बलराज का कहना है कि टीचर की जानकारी के बाद मामले की गहन जांच की गई। सभी तथ्यों का पता लगाया गया, उसके बाद आरोपी को अरेस्ट करके गुरुवार को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
दोनों लड़कियों की काउंसलिंग की जा रही
उन्होंने बताया कि दोनों नाबालिग लड़कियों को सुरक्षित स्थान पर रखा गया है और उनकी काउंसलिंग की जा रही है, ताकि वे इस घटना से उभर सकें। लोगों से अपील है कि वे ऐसी घटनाओं की जानकारी तुरंत पुलिस या चाइल्ड हेल्पलाइन को दें।
विरोध करने पर पत्नी को पीटता, शराब का आदी आरोपी
आरोपी बेटियों और पत्नी के साथ रहता था, लेकिन जब भी पत्नी पति का विरोध करती, तो आरोपी उसके साथ भी मारपीट करता था। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी फिलहाल कहीं नौकरी नहीं करता था। वह शराब का आदी है।

(Bureau Chief, Korba)