- प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से मिली राहत
रायपुर: प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना ने गांव-गांव के आम परिवारों को ऊर्जा आत्मनिर्भरता की राह दिखाई है। यह योजना न केवल बिजली बिल से राहत दे रही है, बल्कि उपभोक्ताओं को ऊर्जा उत्पादक के रूप में भी सशक्त बना रही है। ग्राम परसदा निवासी अजय पटेल इसके उदाहरण हैं। अजय पटेल ने अपने घर की छत पर 3 किलोवाट क्षमता का रूफटॉप सोलर प्लांट स्थापित किया है। जून 2025 में उनके प्लांट से 171 यूनिट बिजली का उत्पादन हुआ, जिससे उन्हें 79 रुपए की छूट प्राप्त हुई। वहीं जुलाई 2025 में उत्पादन बढ़कर 190 यूनिट तक पहुँचा, जिसके परिणामस्वरूप उन्हें 250 रुपए की छूट मिली।
अजय पटेल बताते हैं कि अब हर माह बिजली बिल चुकाने की चिंता से मुक्ति मिल गई है। बचत से घर के अन्य खर्च पूरे करने में आसानी हो रही है और परिवार को आर्थिक मजबूती मिल रही है। उनका मानना है कि प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना आमजन के लिए वरदान साबित हो रही है। यह योजना केवल एक परिवार तक सीमित नहीं है, बल्कि पूरे समाज को हरित भविष्य और स्वच्छ ऊर्जा की दिशा में अग्रसर कर रही है। रूफटॉप सोलर प्लांट से मिलने वाली बिजली से न केवल आर्थिक बोझ कम हो रहा है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी योगदान मिल रहा है।
प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का लाभ लेने के लिए उपभोक्ता ऑनलाइन पोर्टल https://pmsuryaghar.gov.in/#/ अथवा पीएम सूर्य घर मोबाइल ऐप, सीएसपीडीसीएल की वेबसाइट, मोर बिजली ऐप एवं टोल फ्री नंबर 1912 के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। साथ ही, उपभोक्ता अपने अनुकूल वेंडर का चयन भी ऑनलाइन कर सकते हैं।

(Bureau Chief, Korba)