Wednesday, September 17, 2025

कर्नाटक: विजयपुरा की SBI ब्रांच में ₹21 करोड़ की डकैती, सेना जैसी वर्दी में आए लुटेरे; स्टाफ को बंधक बनाया, 20 किलो सोना लेकर फरार

कर्नाटक: विजयपुरा की SBI ब्रांच में करीब 21 करोड़ की डकैती हो गई। इसमें 1.04 करोड़ कैश और करीब 20 करोड़ कीमत का 20 किलो सोना शामिल है। पांच हथियारबंद लुटेरे मंगलवार शाम को बैंक में लूट करके फरार हो गए।

एसपी लक्ष्मण बी निंबारगी ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। सही रकम और गहनों का ब्योरा बैंक अधिकारियों के आने के बाद स्पष्ट होगा। पुलिस को शक है कि आरोपी महाराष्ट्र की ओर भागे हैं। उनकी तलाश जारी है।

डकैती की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

डकैती की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

सेना जैसी वर्दी पहनकर आए थे लुटेरे

पुलिस के अनुसार, लुटेरे सेना जैसी ड्रेस और मास्क पहनकर आए थे। घटना शाम 6:30 से 7:20 बजे के बीच हुई. तीन लोग बैंक के अंदर घुसे और दो बाहर खड़े रहे। उन्होंने बैंक मैनेजर, कैशियर और कर्मचारियों को बंधक बनाकर हाथ-पैर बांध दिए।

इसके बाद लुटेरों ने कैश और सोना बैग में भरा और बैंक को बाहर से ताला लगाकर भाग निकले। घटना के दौरान गोलियां भी चलाई गईं। इस दौरान बैंक ग्राहकों के लिए बंद था और गार्ड छुट्टी पर था।

चार महीने में जिले में दूसरी बड़ी बैंक डकैती

यह चार महीने में जिले में दूसरी बड़ी बैंक डकैती है। इससे पहले 25 मई को विजयपुरा जिले के ही माणगुली गांव की केनरा बैंक शाखा में 53 करोड़ रुपए के सोने और 5.20 लाख रुपए नकद की लूट हुई थी। उस मामले में 15 आरोपी पकड़े गए थे।

मई में हुई डकैती का 39.26 करोड़ रुपए का सामान बरामद किया जा चुका है।

मई में हुई डकैती का 39.26 करोड़ रुपए का सामान बरामद किया जा चुका है।

मई में हुई डकैती की जांच में खुलासा हुआ कि बैंक का पूर्व मैनेजर विजयकुमार मिरियाला ही अपने दो साथियों के साथ मास्टरमाइंड था। उसने ट्रांसफर के बाद डुप्लीकेट चाबी बनवाई और बिजली-सीसीटीवी के तार काटकर वारदात को अंजाम दिया।

मामले को रहस्यमय बनाने के लिए चोरों ने घटनास्थल पर काले जादू से जुड़ी सामग्री भी छोड़ी, ताकि जांच को गुमराह किया जा सके। पुलिस ने अब तक 39.26 करोड़ रुपए का सामान बरामद की है, जिसमें 39 किलोग्राम पिघलाया हुआ सोना और 1.16 करोड़ रुपए नकद शामिल हैं।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : राजभवन में मनाई गई विश्वकर्मा जयंती

                                    रायपुर: राजभवन में आज विश्वकर्मा जयंती धूमधाम से मनाई...

                                    KORBA : निगम की कर्मशाला व डब्ल्यू.टी.प्लांट में भगवान विश्वकर्मा की हुई पूजा अर्चना

                                    महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत, आयुक्त श्री आशुतोष पाण्डेय सहित...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories