Wednesday, September 17, 2025

मध्य प्रदेश: PM मोदी बोले- हर दुकान पर स्वदेशी का बोर्ड लगाएं, वही खरीदें जिसमें देशवासी का पसीना हो, भारतीय सामान खरीदकर GST कटौती का फायदा उठाएं

मध्य प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 75वें जन्मदिन पर बुधवार को मध्यप्रदेश के धार में कहा, “पाकिस्तान से आए आतंकियों ने हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा था। हमने ऑपरेशन सिंदूर से जवाब दिया है। ये नया भारत है। ये परमाणु धमकी से नहीं डरता। हम घर में घुसकर मारते हैं। ऑपरेशन सिंदूर में हमारे जवानों ने पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया।

पीएम मोदी ने अमेरिका के ट्रम्प टैरिफ का जवाब देते हुए स्वदेशी चीजें खरीदने की अपील भी की। उन्होंने कहा कि ​​​आप जो भी खरीदें, वो देश में ही बना होना चाहिए। उसमें पसीना किसी देशवासी का होना चाहिए। आप जो भी बेचें, वह देश में ही बना होना चाहिए। पीएम मोदी ने कहा कि हर दुकान पर बोर्ड हो- गर्व से कहो- ये स्वदेशी है। मोदी ने लोगों से नारा लगवाया कि- गर्व से कहो, ये स्वदेशी है।

पीएम ने बदनावर तहसील के भैंसोला गांव में पीएम मित्र पार्क की आधारशिला रखी। यहां खुली जीप में लोगों का अभिवादन किया। साथ ही राष्ट्रीय पोषण पखवाड़ा के लिए सिंगल क्लिक पर राशि ट्रांसफर की।

उन्होंने कहा, “धार की धरती पराक्रम की धरती है। मां भारती की आन-बान-शान से बड़ा कुछ नहीं। हमारा हर पल देश के लिए समर्पित हो। देश की मर-मिटने की सौगंध लेकर हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने सबकुछ देश के लिए समर्पित कर दिया था।”

पीएम मोदी कुल 46 मिनट बोले। उन्होंने दोपहर 12:32 पर संबोधन की शुरुआत की और 1:18 बजे अपना भाषण खत्म किया।

8 तस्वीरों में देखिए पीएम का एमपी दौरा…

धार के बदनावर में कार्यक्रम स्थल पर हाथ उठाकर लोगों का अभिवादन किया।

धार के बदनावर में कार्यक्रम स्थल पर हाथ उठाकर लोगों का अभिवादन किया।

पीएम मोदी ने स्वास्थ्य केंद्र की प्रदर्शनी देखी। इस दौरान उनके साथ सीएम मोहन यादव भी थे।

पीएम मोदी ने स्वास्थ्य केंद्र की प्रदर्शनी देखी। इस दौरान उनके साथ सीएम मोहन यादव भी थे।

पीएम मोदी ने प्रदर्शनी में स्वास्थ्यकर्मियों से बात भी की।

पीएम मोदी ने प्रदर्शनी में स्वास्थ्यकर्मियों से बात भी की।

मंच पर पीएम मोदी और सीएम डॉ. मोहन यादव के बीच किसी मुद्दे पर बात हुई।

मंच पर पीएम मोदी और सीएम डॉ. मोहन यादव के बीच किसी मुद्दे पर बात हुई।

पीएम का मंच पर मालवा-निमाड़ की पारंपरिक पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया।

पीएम का मंच पर मालवा-निमाड़ की पारंपरिक पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया।

पीएम ने एक बगिया मां के नाम अभियान के तहत लक्ष्मी डोडिया को सम्मानित किया।

पीएम ने एक बगिया मां के नाम अभियान के तहत लक्ष्मी डोडिया को सम्मानित किया।

पीएम ने धार की आराधना कलमी को सिकलसेल एनीमिया का जेनेरिक कार्ड दिया।

पीएम ने धार की आराधना कलमी को सिकलसेल एनीमिया का जेनेरिक कार्ड दिया।

कार्यक्रम स्थल पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

कार्यक्रम स्थल पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।



                                    Hot this week

                                    KORBA : दानवीर भामाशाह सम्मान-2025 हेतु प्रविष्टियां आमंत्रण

                                    कोरबा (BCC NEWS 24): छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस 1...

                                    KORBA : 35 तीर्थयात्रियों का दल श्रीरामलला दर्शन हेतु अयोध्याधाम के लिए रवाना

                                    महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत ने आयुक्त श्री आशुतोष पाण्डेय...

                                    KORBA : निगम की कर्मशाला व डब्ल्यू.टी.प्लांट में भगवान विश्वकर्मा की हुई पूजा अर्चना

                                    महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत, आयुक्त श्री आशुतोष पाण्डेय सहित...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories