Wednesday, September 17, 2025

कोरबा: व्यापारी ने घर में फांसी लगाकर की आत्महत्या, पारिवारिक कारणों की वजह से उठाया खौफनाक कदम, बंद कमरे में फंदे से लटकता मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

कोरबा: जिले में एक व्यापारी ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुसाइड की वजह पारिवारिक कारण बताया जा रहा है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, व्यापारी का नाम मंगेश आनंद है, जिसकी की राशन दुकान की है। परिवार के साथ मानिकपुर वार्ड क्रमांक 33 रहता था। सोमवार की देर रात परिवार के साथ भोजन करने के बाद वह अपने कमरे में चला गया।

जिसके बाद उसने कमरे का दरवाजा और खिड़की अंदर से बंद कर लिया। कुछ देर बाद परिजन कमरे से गुजरे। उन्होंने देखा कि कमरा बंद है। आवाज देने पर भी उसने दरवाजा नहीं खोला। उन्होंने खिड़की से झांककर देखा तो मंगेश फांसी के फंदे पर लटकता दिखा।

परिजन तुरंत खिड़की तोड़कर अंदर घुसे और उसे निजी अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने मेमो के आधार पर पंचनामा तैयार किया। साथ ही परिजनों का बयान लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : राजभवन में मनाई गई विश्वकर्मा जयंती

                                    रायपुर: राजभवन में आज विश्वकर्मा जयंती धूमधाम से मनाई...

                                    KORBA : गौधाम संचालन हेतु आवेदन 30 सितंबर तक आमंत्रित

                                    कोरबा (BCC NEWS 24): जिले में गौधाम संचालन हेतु...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories