कोरबा: जिले के झरना पारा में एक घर की छत पर करीब 8 फीट लंबा अजगर मिलने से हड़कंप मच गया। स्नैक कैचर टीम ने आधे घंटे की मशक्कत के बाद अजगर को सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया।
मकान मालिक आरएस साहू ने बताया कि रात में खाना खाने के बाद जब वे छत का दरवाजा बंद करने गए, तो उन्हें पीछे से आवाज सुनाई दी। परिजनों ने दरवाजा खोलकर देखा तो वहां एक विशालकाय अजगर था।
स्नैक कैचर के हाथ में लिपटा अजगर
इसके बाद फौरन सर्प मित्र उमेश यादव को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही सर्प मित्र टीम मौके पर पहुंची। रेस्क्यू के दौरान अजगर स्नैक कैचर के हाथ में लिपट गया, लेकिन काफी मशक्कत के बाद उसे सुरक्षित पकड़ा गया।
सर्प मित्र ने बताया कि अजगर भूखा था और बारिश के मौसम में अक्सर यह खुले इलाकों या घरों के पास दिखाई देते हैं। यह जहरीला नहीं होता, लेकिन अपने शिकार का दम घोटकर मारने की क्षमता रखता है।
वन विभाग ने लोगों से की ये अपील
अजगर को पकड़ने के बाद वन विभाग को सूचित कर सुरक्षित स्थान पर जंगल में छोड़ दिया गया है। वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि यदि कभी भी घर या खेतों के आसपास सांप दिखाई दे तो घबराएं नहीं, सांप को नुकसान न पहुंचाएं और तुरंत स्नेक रेस्क्यू या वन विभाग को सूचना दें।

(Bureau Chief, Korba)