Wednesday, November 5, 2025

              KORBA : निगम की कर्मशाला व डब्ल्यू.टी.प्लांट में भगवान विश्वकर्मा की हुई पूजा अर्चना

              • महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत, आयुक्त श्री आशुतोष पाण्डेय सहित निगम के पार्षदगणों व अधिकारी कर्मचारियों ने देवशिल्पी की पूजा अर्चना की

              कोरबा (BCC NEWS 24): भगवान विश्वकर्मा जयंती के पावन अवसर पर आज नगर पालिक निगम कोरबा की कर्मशाला एवं कोहड़िया स्थित जलउपचार संयंत्र में देवशिल्पी भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की गई। महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत, आयुक्त श्री आशुतोष पाण्डेय के साथ ही निगम की मेयर इन काउंसिल के सदस्यगणों, पार्षदों व निगम के अधिकारी कर्मचारियों ने देवशिल्पी की पूजा अर्चना की तथा भगवान विश्वकर्मा से नगर के विकास, अमनचैन व आमनागरिकों की सुख समृद्धि की कामना की। इस मौके पर वरिष्ठ पार्षद नरेन्द्र देवांगन, मेयर इन काउंसिल सदस्य हितानंद अग्रवाल, ममता यादव, अजय गोंड़, फिरतराम साहू, सरोज शांडिल्य, अजय कुमार चन्द्रा, अपर आयुक्त विनय मिश्रा, अधीक्षण अभियंता सुरेश बरूआ, कार्यपालन अभियंता तपन तिवारी, राकेश मसीह, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संजय तिवारी, लेखाधिकारी भवकांत नायक,  सहायक अभियंता लीलाधर पटेल, विपिन मिश्रा, अभय मिंज, रमेश सूर्यवंशी, उद्यान अधीक्षक आनंद राठौर, अरूण मिश्रा, आनंद दुबे, दीनदयाल साहू, उत्तम कुर्रे, अजय भगत, महावीर राठौर, बिहारी रजक, द्वासराम साहू, मदनमोहन, मनोज श्रीवास, सुदर्शन साहू, रवि खुंटे, राजकुमार, गौरीशंकर साहू, शैलेन्द्र गिरी, सनत राठौर, शैलेन्द्र सिंह, विनय चौबे आदि ने भी भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की।


                              Hot this week

                              KORBA : रेल हादसे की जिम्मेदारी तय करने के साथ हो जांच – ज्योत्सना महंत

                              कोरबा (BCC NEWS 24): लोकसभा क्षेत्र की सांसद ज्योत्सना...

                              रायपुर : बीते 25 वर्षों में छत्तीसगढ़ का हो रहा है तेजी से विकास : छ.ग. गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष विशेषर पटेल

                              राज्योत्सव में दर्शकों ने छत्तीसगढ़ी कार्यक्रमों का लिया आनंदरायपुर:...

                              रायपुर : अबूझमाड़ के जंगलों से निकला सुशासन का उजाला

                              कच्चापाल की महिलाओं ने रच दी आत्मनिर्भरता की मिसाल,...

                              Related Articles

                              Popular Categories