Wednesday, September 17, 2025

KORBA : सेवा पखवाड़ा-विकसित भारतः प्रधानमंत्री मोदी की संकल्पना थीम पर छायाचित्र प्रदर्शनी का हुआ आयोजन

  • महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में आम नागरिकों ने प्रदर्शनी का किया अवलोकन
  • प्रधानमंत्री श्री मोदी की कर्तव्यनिष्ठा, देश सेवा एवं देश के विकास हेतु किए जा रहे कार्यों की प्रदर्शनी में दिखाई गई झांकी

कोरबा (BCC NEWS 24): नगरीय क्षेत्र कोरबा के बुधवारी स्थित जैन मंदिर परिसर में आज सेवा पखवाड़ा-विकसित भारत : प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की संकल्पना, थीम पर आधारित छायाचित्र प्रदर्शनी का जिला जनसंपर्क विभाग द्वारा आयोजन किया गया। प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री श्री मोदी के जीवन की झांकी तथा उनके कर्तव्य निष्ठा के साथ देश के सर्वांगिण विकास के लिए किए जा रहे कार्यों को सुंदर छायाचित्र के माध्यम से प्रस्तुत किया गया छायाचित्र प्रदर्शनी का महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत स्थानीय जनप्रतिनिधि, सहित गणमान्य नागरिक पत्रकारगण एवं बड़ी संख्या में आमजनों ने उत्साहपूर्वक अवलोकन किया। महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत कहा कि प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री के जीवन वृतांत को सुंदर रूप से दर्शाया गया है। इसके साथ ही देश के प्रति उनके समर्पण और योगदान को दर्शाया गया है। प्रदर्शनी में आतंकवाद के खिलाफ मुंहतोड़ जवाब, देश के जवानों के प्रति सद्भाव, एक पेड़ मॉ के नाम के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण, उर्जा विकास, अंतरिक्ष के क्षेत्र में उपलब्धि, डिजीटल माध्यम का उपयोग कर आर्थिक, सामाजिक, समानता को बढ़ावा देना और उनके जीवनी को प्रदर्शित किया गया है।

प्रदर्शनी में लोगों को उनके जीवन की झलक देखने को मिली। साथ ही आमजनों को सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं एवं स्वास्थ्य जांच, महिला सशक्तीकरण की जानकारी मिली। इस दौरान जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रदर्शनी में आए आमजनों को महत्वपूर्ण  जानकारी दी गई एवं शासकीय योजनाओं पर आधारित जनमन पत्रिका का आमजनों को वितरण भी किया गया। आमजनों ने कहा कि प्रदर्शनी में उन्होंने देश के प्रधानमंत्री के जीवन की घटनाओं और देश के विकास में उनके योगदान को नजदीक से जानने के साथ ही उनके द्वारा देश के सभी क्षेत्रों में विकास हेतु किए जा रहे कार्यों एवं उपलब्धियों की भी जानकारी प्राप्त हुई। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग एवं अखिल भारतीय तेरारापंथ युवक परिषद के समन्वय से  जैन मंदिर बुधवारी कोरबा में वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। साथ ही स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान  के तहत स्वास्थ्य की जॉंच एवं उपचार किया  गया।

इस अवसर पर पार्षद श्री नरेन्द्र देवांगन, चेंबर आफ कामर्स के अध्यक्ष श्री योगेश जैन, श्री गोपाल मोदी, डॉ. राजीव सिंह, सुश्री ऋतु चौरसिया, श्री अजय विश्वकर्मा, श्री नवीन मारकण्डेय श्री राजेश राठौर, पूर्व आयुर्वेद अधिकारी डॉ. प्रदीप जैन, श्री पारस जैन, जिला जनसंपर्क अधिकारी श्री कमलज्योति, जिला समन्वयक श्री आशुतोष गौरहा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.एन.केशरी, जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. उदय शर्मा, श्री राजकुमार, डीपीएम श्री पद्माकर शिंदे, जनसंपर्क विभाग के श्री बसंत साहू, नंदकुमार सूर्यवंशी, प्रकाश दास, अशोक जाहिरे आदि उपस्थित थे।



                                    Hot this week

                                    KORBA : निगम की कर्मशाला व डब्ल्यू.टी.प्लांट में भगवान विश्वकर्मा की हुई पूजा अर्चना

                                    महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत, आयुक्त श्री आशुतोष पाण्डेय सहित...

                                    रायपुर : कृषि मंत्री रामविचार नेताम का 18 व 19 सितंबर को गुजरात प्रवास पर रहेंगे

                                    ‘राइजिंग एग्री समिट‘ में होंगे शामिलरायपुर: छत्तीसगढ़ के कृषि...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories