Thursday, September 18, 2025

रायपुर : पारापुर डायवर्सन योजना को मिली पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृति

  • 350 हेक्टेयर कृषि भूमि की होगी सिंचाई

रायपुर: छत्तीसगढ़ शासन, जल संसाधन विभाग द्वारा बस्तर जिले के लोहांडीगुड़ा विकासखंड अंतर्गत पारापुर डायवर्सन योजना को पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। योजना की अद्यतन लागत  नौ  करोड़ तीस लाख ग्यारह  हजार रुपए निर्धारित की गई है। योजना पूर्ण होने पर 350 हेक्टेयर सिंचाई क्षमता में कमी की पूर्ति कर निर्धारित क्षेत्र में सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। स्वीकृति के साथ यह स्पष्ट किया गया है कि कार्य की तकनीकी स्वीकृति एवं ड्रॉइंग-डिजाइन सक्षम अधिकारी से अनुमोदित होने के बाद ही निविदा प्रक्रिया शुरू होगी।

निर्माण कार्य के लिए कम से कम 75 प्रतिशत बाधा रहित भूमि उपलब्ध होने पर ही निविदा आमंत्रित की जाएगी। यदि भू-अर्जन आवश्यक है, तो स्वीकृत राशि की सीमा में ही व्यय किया जाएगा। निविदा प्रक्रिया पारदर्शी एवं प्रतिस्पर्धी होगी। निर्माण कार्य में गुणवत्ता सुनिश्चित करना अनिवार्य होगा। कार्य की निविदा दर अथवा मात्रा में 10 प्रतिशत से अधिक वृद्धि होने पर पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृति अनिवार्य होगी। व्यय आवंटन की सीमा से अधिक नहीं किया जाएगा।

योजना के निर्माण कार्य को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करना होगा। अनावश्यक समय वृद्धि की अनुमति नहीं दी जाएगी। केवल अपरिहार्य कारणों पर ही सक्षम अधिकारी द्वारा समय विस्तार किया जाएगा। मुख्य अभियंता को कार्य पर नियंत्रण रखते हुए वित्तीय संहिता एवं शासकीय नियमों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। योजना के तकनीकी, वित्तीय एवं प्रशासनिक पहलुओं का पालन करते हुए कार्य लोकहित की भावना के अनुरूप संपन्न किया जाएगा।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : निःशुल्क वृहद स्वास्थ्य शिविर में 2056 मरीजों का उपचार

                                    चिकित्सकों ने दी अमूल्य सेवाएं: विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन...

                                    रायपुर : आईटीआई में प्रवेश : 21 सितंबर रात्रि 11.59 बजे तक होगा पंजीयन

                                    सातवें और आठवें चरण की कांउसलिंग का शेड्यूल जारीपहले...

                                    रायपुर : छीरपानी जलाशय के कार्यों के लिए 8.10 करोड़ रूपए स्वीकृत

                                    रायपुर: छत्तीसगढ़ शासन, जल संसाधन विभाग द्वारा कबीरधाम जिले...

                                    रायपुर : स्कूल शिक्षा मंत्री करेंगे विभागीय कामकाज की समीक्षा

                                    18 सितंबर को मंत्रालय में होगी बैठकरायपुर: छत्तीसगढ़ शासन,...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories