Thursday, September 18, 2025

बिलासपुर : एसईसीएल में विश्वकर्मा जयंती एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर 75 श्रमवीरों को सम्मानित किया गया

  • स्वच्छता ही सेवा अभियान 2025 का भी हुआ शुभारंभ, कर्मियों ने ली स्वच्छता की शपथ  

बिलासपुर (BCC NEWS 24): एसईसीएल में आज दिनांक 17 सितम्बर 2025 को भगवान विश्वकर्मा जयंती एवं माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर 75 कोयला खनिक श्रमवीरों को सम्मानित किया गया। यह गरिमामयी समारोह एसईसीएल वसंत विहार स्थित रवीन्द्र भवन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय केंद्रीय शहरी एवं आवासन कार्य राज्य मंत्री तथा सांसद (बिलासपुर) श्री तोखन साहू जी, विशिष्ट अतिथि के रूप में माननीय विधायक (बेलतरा) श्री सुशांत शुक्ला जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसईसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री हरीश दुहन ने की।

इस अवसर पर निदेशक (तकनीकी/संचालन) श्री एन. फ्रैंकलिन जयकुमार, निदेशक (मानव संसाधन) श्री बिरंची दास, निदेशक (वित्त) श्री डी. सुनील कुमार, संचालन समिति, कल्याण बोर्ड, सुरक्षा समिति, श्रमसंघ प्रतिनिधि, सिस्टा/ओबीसी/एससी-एसटी/एसोसिएशन के सम्मानित सदस्य, विभागाध्यक्षगण, क्षेत्रों से आए कामगार साथी एवं महिलाएं उपस्थित रहे।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि माननीय राज्यमंत्री श्री तोखन साहू ने अपने उद्बोधन में विश्वकर्मा जयंती एवं माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदीजी के जन्मदिन के अवसर पर एसईसीएल द्वारा शुरू किए गए विश्वकर्मा अवार्ड्स की पहल की सराहना की और  कहा देश को ऊर्जावान बनाए रखने में इन श्रमवीरों का अहम योगदान है विशिष्ट अतिथि माननीय विधायक श्री सुशांत शुक्ला ने कहा कि देश की ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करने में खनिकों का श्रम और समर्पण अनुपम है, इसलिए वे सच्चे श्रमयोगी हैं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सीएमडी एसईसीएल श्री हरीश दुहन ने कहा कि आज एसईसीएल के सच्चे विश्वकर्मों हमारे खनिक श्रमवीरों को सम्मानित कर पूरा एसईसीएल परिवार गौरवान्वित महसूस कर रहा है। आगमन पर सभी अतिथियों ने ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के अंतर्गत पौधरोपण किया। इसके पश्चात् एसईसीएल की खदानों में ऑपरेशन, मेंटेनेंस, सुपरवाइजरी आदि कार्यों में संलग्न 75 नियमित एवं संविदा कर्मियों को सम्मानित किया गया। 

इसके साथ ही कार्यक्रम के शुरुआत में मुख्य अतिथि द्वारा आज से शुरू हो रहे स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत सभी को स्वच्छता शपथ भी दिलाई गई। विश्वकर्मा जयंती अवसर पर एसईसीएल द्वारा श्रमिकों के सम्मान में मुख्यालय एवं संचालन क्षेत्रों में “एसईसीएल-17: विश्वकर्मा सेवा संकल्प अभियान” आयोजित किया गया, जिसके अंतर्गत मुख्यालय एवं सभी संचालन क्षेत्रों में श्रमिक कल्याण हेतु 17 विविध गतिविधियों का संचालन किया गया। इनमें स्वास्थ्य शिविर, सतर्कता शपथ, रक्तदान, वित्तीय जागरूकता शिविर, एक पेड़ माँ के नाम अभियान, सुरक्षा जागरूकता, डिजिटल साक्षरता तथा नशामुक्ति जैसे विषयों पर विशेष कार्यक्रम शामिल रहे।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : मातृत्व वंदना योजना बनी वरदान, मातृ-शिशु स्वास्थ्य में आया सुधार

                                    श्रीमती टिकेश्वरी साहू ने साझा किया अनुभवरायपुर: प्रधानमंत्री मातृत्व...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories