कोरबा (BCC NEWS 24): जिला नोडल संस्था, प्राचार्य, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, कोरबा के अंतर्गत कोरबा जिले की विभिन्न शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में संचालित व्यवसायों के प्रशिक्षण कार्य पूर्ण कराये जाने हेतु प्रशिक्षण अधिकारियों के स्वीकृत पद के रिक्त पदों के विरूद्ध प्रशिक्षण सत्र 2025-26 हेतु मेहमान प्रवक्ता (गेस्ट लेक्चरर) के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है। शासकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, कोरबा में स्टेनोग्राफर एंड सेक्रेटरियल एस्टेट (हिंदी) 01 पद, शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, पाली में फिटर 01 पद और शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, करतला में कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (कोपा) 01 पद रिक्त है। इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन पत्र दिनांक 03 अक्टूबर 2025, शाम 5.00 बजे तक स्वयं उपस्थित होकर अथवा पंजीकृत/स्पीड पोस्ट द्वारा जिला नोडल संस्था, प्राचार्य, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, कोरबा (छ.ग.) में जमा कर सकते हैं। आवेदन की पात्रता, शैक्षणिक/तकनीकी योग्यताएं एवं अन्य आवश्यक शर्तें निर्धारित मापदंडों के अनुसार रहेंगी। विस्तृत जानकारी हेतु जिले के वेबसाइट का अवलोकन एवं जिला नोडल संस्था कार्यालय आईटीआई कोरबा से संपर्क किया जा सकता है।

(Bureau Chief, Korba)