Tuesday, April 16, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा कलेक्टर ने जारी किया आदेश: श्रीमती प्रियंका महोबिया फिर बनी अतिरिक्त...

कोरबा कलेक्टर ने जारी किया आदेश: श्रीमती प्रियंका महोबिया फिर बनी अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी; रेल काॅरिडोर परियोजना और भू-अर्जन पुनर्वास की भी होंगी प्रभारी …


कोरबा 09 अक्टूबर 2020/कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने जिला मुख्यालय में पदस्थ राजस्व अधिकारियो के बीच शासकीय कार्यो का पुनरिक्षित कार्य आबंटन आदेश जारी कर दिया है। श्री संजय अग्रवाल के स्थानांतरण उपरांत राज्य प्रशासनिक सेवा की वरिष्ठ अधिकारी श्रीमती प्रियंका महोबिया फिर से जिले की अतिरिक्त दण्डाधिकारी बनायी गईं है। श्रीमती महोबिया रेल काॅरिडोर परियोजना और भू-अर्जन पुनर्वास का काम भी देखेंगी। श्रीमती महोबिया को राष्ट्रीय राजमार्ग, लोकनिर्माण विभाग के अंतर्गत सड़क, भवन एवं पुल-पुलियों के निरीक्षण का अतिरिक्त प्रभार सौपा गया है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी, कोरबा की अनुपस्थिति में कलेक्टर कोरबा के प्रभार में श्री कुंदन कुमार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कोरबा रहेंगे। कलेक्टर ने जिला पंचायत सीईओ श्री कुंदन कुमार को कृषि, पंचायत एवं उससे संबंधित विभाग के अलावा रेशम, मत्स्य विभाग और गोधन न्याय योजना तथा नरवा-गरवा-घुरवा बाड़ी योजना का भी दायित्व सौंपा है। जिला पंचायत सीईओ कोरबा के अनुपस्थिति में श्री एस. जयवर्धन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कोरबा के प्रभार में रहेंगे।
जारी आदेशानुसार श्रीमती प्रियंका महोबिया अपर कलेक्टर को अनुभाग कोरबा एवं कटघोरा के अंतर्गत तहसील करतला एवं पाली तथा कोरबा के अनुविभाग कटघोरा एवं पोड़ी-उपरोड़ा के अंतर्गत तहसील कटघोरा एवं पोड़ी-उपरोड़ा के राजस्व दायित्व भी सौंपे गए है। श्रीमती महोबिया को हिन्दू विवाह के अधिनियम के अधीन अधिकारी एवं विशेष विवाह अधिकारी का दायित्व सौंपा गया है। श्रीमती महोबिया पासपोर्ट से संबंधित कार्यो के प्रभारी अधिकारी भी होंगी। श्रीमती महोबिया को स्थानीय निर्वाचन एवं सामान्य निर्वाचन, शिकायत शाखा, वरिष्ठ लिपिक शाखा, मुख्य जनदर्शन एवं कलेक्टर जनदर्शन, जनगणना, वित्त स्थापना, भू-बंटन, नजूल शाखा, भू-अभिलेख शाखा, लाइसेंस शाखा, राजीव गांधी आश्रय योजना, अपीलीय अधिकारी सूचना का अधिकार अधिनियम जिला कोरबा, प्रधानमंत्री सड़क योजना, मुख्यमंत्री सड़क योजना, सत्कार शाखा के कार्यो पर मार्गदर्शन से संबंधित नस्तियों का परीक्षण उपरांत कलेक्टर को सौंपने तथा कलेक्टर द्वारा सौंपे गए अन्य कार्य की जिम्मेदारी दी गई है। श्रीमती महोबिया को आदिवासी विकास विभाग, गृह निर्माण मंडल, राष्ट्रीय स्वास्थ्य विकास कार्यक्रम एवं स्वास्थ्य विभाग, श्रम विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग एवं शिक्षा विभाग की भी जिम्मेदारी दी गयी है।
श्री कुंदन कुमार सीईओ जिला पंचायत को संपूर्ण स्वच्छता अभियान, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, जिला लोक शिक्षा समिति, कृषि एवं उद्यान विभाग, पशुचिकित्सा विभाग, दूध डेयरी, मत्स्य विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, रेशम विभाग, ग्राम सुराज, लोक सुराज, जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर, जिला साक्षरता विभाग, खादी ग्राम उद्योग एवं हथकरघा, नरवा-गरवा-घुरवा बाड़ी, गोधन न्याय योजना एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का दायित्व सौंपा गया है।
श्री एस. जयवर्धन आयुक्त नगर पालिक निगम कोरबा को स्टेडियम और स्पोटर््स काॅम्प्लेक्स, जिला शहरी विकास अभिकरण, मुख्यनगर पालिका अधिकारी एवं नगरीय निकाय के प्रभारी अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है।
श्रीमती सूर्यकिरण तिवारी अग्रवाल संयुक्त कलेक्टर को लाइसेंस शाखा, शस्त्र लाइसेंस नवीनीकरण का नोडल अधिकारी बनाया गया है। श्रीमती तिवारी को भू-बंटन, भू-अर्जन पुर्नवास तथा सार्वजनिक उपक्रमों से समन्वय संबंधी कार्यों का प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। श्रीमती तिवारी नगर एवं ग्राम निवेश, जिला शहरी विकास अभिकरण, मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं नगरीय निकाय की नस्ती, परिवहन विभाग, यातायात जिला सड़क सुरक्षा, जिला पंजीयक, उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं, खाद्य शाखा, नागरिक आपूर्ति नियम, मार्कफेड, होमगार्ड, समाज कल्याण विभाग एवं दिव्यांग, जिला पर्यावरण संरक्षण मण्डल, जल संसाधन विभाग एवं औद्यौगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा से संबंधित कार्यों की नोडल अधिकारी भी होंगी।
श्री भरोसाराम ठाकुर डिप्टी कलेक्टर को सामान्य निर्वाचन, स्थानीय निर्वाचन, नजूल शाखा, प्रतिलिपि शाखा, राजस्व आंकिक, भू-अभिलेख शाखा, वन अधिकार पत्र जारी करने व उससे संबंधित प्रकरणों को निराकरण करने के लिये, छत्तीसगढ़ लोक सेवा गारंटी अधिनियम 2011, हेल्प डेस्क, आवक जावक, सिटीजन हेल्प लाइन, शोध क्षमता प्रमाण पत्र जारी करना, नाप-तौल विभाग, रेंट कंट्रोल शाखा, तंबाखू उत्पाद अधिनियम 2003, ऋण भार मुक्त प्रमाण पत्र, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, 20 सूत्रीय, 15 सूत्रीय, छत्तीसगढ़ साहूकारी अधिनियम 1934 एवं दंगा पीड़ित 1984 मामलों, शिकायत शाखा, जन शिकायत निवारण, मुख्यमंत्री जनदर्शन एवं कलेक्टर जनदर्शन के लिये प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। श्री ठाकुर रोजगार कार्यालय से संबंधित मामलों के लिये नोडल अधिकारी भी होंगे।
श्री आशीष देवांगन डिप्टी कलेक्टर को जिला नाजिर, वित्त एवं स्थापना, सिटी मजिस्ट्रेट, सहायक अधीक्षक राजस्व व कार्यालय निरीक्षण, अभिलेख प्रकोष्ठ, व्यवहारवाद शाखा, सांख्य लिपिक, चरित्र सत्यापन हेतु नोडल अधिकारी, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, जन सूचना अधिकारी कार्यालय कलेक्टर, परीक्षा शाखा, मुख्यमंत्री घोषणा, पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति, प्रपत्र लेखन एवं मुद्रण, पर्यावरण, उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, दस्वावेज प्रमाणित शाखा, अल्प बचत, नवोदय विद्यालय, केन्द्रीय विद्यालय एवं आयुक्त बिलासपुर संभाग के द्वारा ली जाने वाली मीटिंग से संबंधित जानकारी एवं समय-सीमा बैठक की सम्पूर्ण जानकारी से संबंधित कार्यों के लिये प्रभारी अधिकारी के दायित्व सौंपे गये है।
जिला मुख्यालय में पदस्थ अधिकारियो की अनुपस्थिति में संयोजन अधिकारी की नियुक्ति – प्रशासनिक अधिकारियों के अवकाश या अन्य कारणों से जिले से बाहर रहने पर संयोजन अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं। श्री कुंदन कुमार सीईओ जिला पंचायत कोरबा के संयोजन अधिकारी श्री एस. जयवर्धन आयुक्त नगर निगम कोरबा होंगे। श्री एस. जयवर्धन के संयोजन अधिकारी श्री कुंदन कुमार होंगे। इसी प्रकार श्रीमती प्रियंका महोबिया अपर कलेक्टर के लिंक अधिकारी श्रीमती सूर्यकिरण तिवारी अग्रवाल संयुक्त कलेक्टर, श्रीमती सूर्यकिरण तिवारी अग्रवाल के लिंक अधिकारी श्री आशीष देवांगन डिप्टी कलेक्टर, श्री आशीष देवांगन के लिंक अधिकारी श्री भरोसा राम ठाकुर डिप्टी कलेक्टर इसी प्रकार श्री भरोसा राम ठाकुर के लिंक अधिकारी श्री आशीष देवांगन होंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular