Friday, September 19, 2025

Stock Market Today: सेंसेक्स 388 अंक गिरकर 82,626 पर बंद, निफ्टी 97 अंक लुढ़का; FMCG और IT शेयर्स गिरे, सरकारी बैंक और फार्मा शेयर्स चढ़े

मुंबई: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार, 19 सितंबर को सेंसेक्स 388 अंक गिरकर 82,626 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 97 अंक की गिरावट रही, ये 25,327 के स्तर पर बंद हुआ।

आज के कारोबार में सरकारी बैंक, फार्मा और रियल्टी शेयरों में ज्यादा खरीदारी रही। वहीं, ऑटो, FMCG, मीडिया और IT शेयरों में बिकवाली रही।

ग्लोबल मार्केट में मिलाजुला कारोबार

  • एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 0.57% गिरकर 45,046 पर और कोरिया का कोस्पी 0.46% नीचे 3,445 पर बंद हुआ।
  • हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स फ्लैट 26,545 पर और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.30% नीचे 3,820 पर बंद हुआ।
  • 18 सितंबर को अमेरिका का डाउ जोन्स 0.27% ऊपर 46,142 पर बंद हुआ। नैस्डेक कंपोजिट में 0.94% और S&P 500 में 0.48% तेजी रही।

18 सितंबर को घरेलू निवेशकों ने ₹3,326 ​​करोड़ के शेयर्स खरीदे

  • 18 सितंबर को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने कैश सेगमेंट में 366 करोड़ के शेयर खरीदे। घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 3,326 करोड़ रुपए की नेट खरीदारी की।
  • इस महीने अब तक विदेशी निवेशकों ने ₹10,962 करोड़ के शेयर्स बेचे हैं। वहीं, घरेलू निवेशकों ने इस दौरान ₹36,219 करोड़ की नेट खरीदारी की है।
  • अगस्त महीने में विदेशी निवेशकों ने ₹46,902.92 करोड़ के शेयर्स बेचे हैं। वहीं, घरेलू निवेशकों ने इस दौरान 94,828.55 करोड़ रुपए की नेट खरीदारी किए।

गुरुवार को सेंसेक्स 320 अंक चढ़कर 83,014 पर बंद हुआ था

हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार, 18 सितंबर को सेंसेक्स 320 अंक ऊपर 83,014 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 93 अंक की तेजी रही, ये 25,424 के स्तर पर बंद हुआ।

कल के कारोबार में फार्मा और हेल्थकेयर के शेयरों में ज्यादा खरीदारी रही। जोमैटो, सनफार्मा, इंफोसिस, और HDFC बैंक जैसे शेयर 3% तक चढ़कर बंद हुए।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : प्रदेश में 31 अक्टूबर तक संचालित होगा ‘अंगीकार 2025‘ अभियान

                                    रायपुर: भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories